ग्राम पचेड़ा में प्राथमिक शाला के बच्चों को मुहल्ले में दिया जा रहा है शिक्षा

0
676

डोंडी – वनांचल संकुल केंद्र पटेली के अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य ग्राम पचेड़ा में कोविड 19 संक्रमण लाकडाउन के कारण स्कूल में अवकाश घोषित है।बच्चे पढाई से दूर ना रहे इसके लिए शासन के निर्देशानुसार ऑनलाइन पढाई करने के लिए सीएसी के मार्गदर्शन में अथक प्रयास किया गया मगर समुचित मोबाइल नेटवर्क के अभाव में अपेक्षित सफलता नही मिल पाई।फिर शासन के निर्देशानुसार बच्चों को शिक्षा से सतत जोड़ने के उद्देश्य से प्राथमिक शाला के कक्षा 1 से 5 तक के बच्चो को ऑफलाइन पढ़ाई कराने ,पढ़ई तुंहर द्वार योजना के तहत , गली, मोहल्ला, सामुदायिक भवन में अध्यापन हेतु ग्रामीणों से चर्चा कर सहमति लिया गया ग्रामीणों की ओर से बच्चों के देखभाल के लिए वॉलिंटियर्स व्यवस्था और पर्याप्त सेनेटाइजर, माश्क व सोसल डिस्टनसिंग का पालन करने निर्देश दिया गया,शैक्षिक केंद्रो में 10 बच्चो से अधिक नही बैठाए जाने की बात हुई साथ ही सर्दी जुकाम से पीड़ित बच्चे या शिक्षक के उपस्थिति पर प्रतिबंध लगाने की बात हुई। गाँव के गणमान्य नागरिकों सरपँच व प्रबंधन समिति के अध्यक्ष , पूर्व जनपद सदस्य भिसम टण्डन , प्रधान पाठक बी एल निषाद व संकुल समन्वयक महेश बंसोड़े के मार्गदर्शन में सामुदायिक सहभागिता के साथ कक्षा 5वी हिंदी विषय का अध्यापन के साथ पढ़ाई आरम्भ हुआ।