छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के अनिशिचत कालीन हड़ताल को बस्तर जिला पंचायत सदस्यों ने समर्थन किया

0
84

बस्तर …।छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के अनिशिचत कालीन हड़ताल को समर्थन किया जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम के नेतृत्व में आज जगदलपुर कृषि उपज मंडी में छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारियों के द्वारा अपनी दो सूत्रीय मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे जिसका बस्तर जिला पंचायत सदस्यों ने जायज मांग बताते हुए उनका समर्थन किया।दो सूत्रीय मांग चुनावी जन घोषणा पत्र को आत्मसात करते हुए मनरेगा कर्मियों का नियमितीकरण किया जावे। 2.नियमितीकरण की प्रकिया पूर्ण होने तक ग्राम रोजगारों सहायकों का वेतनमान निर्धारण करते हुए समस्त मनरेगा कर्मियों पर सिविल सेवा नियम 1966 के साथ पंचायत कर्मी नियमावली लागू किया जावे ।

इन मांगों को लेकर मनरेगा कर्मी द्वारा अनिश्चित कालीन धरना कर रहे हैं। धरना को समर्थन करते हुए अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष ने कांग्रेश पर साधा निशाना कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी बड़े-बड़े जनघोषणा पत्र तैयार कर जैसे कांग्रेस की छत्तीसगढ़ में सरकार बनेगी हम पूरा करेंगे। लेकिन ऐसा नही हुआ उनका घोषणा पत्र सिर्फ सत्ता हासिल करना था। अध्यक्ष ने कहा कि हम आपके मांगों को छत्तीसगढ़ सरकार व संबंधित मंत्री के सामने रखेंगे। विगत बीते दिनों बस्तर संभाग पिछड़ा वर्ग द्वारा भी अपने दो सूत्रीय मांग को लेकर जगदलपुर लालबाग़ में महासम्मेलन रखा था,जिसमें छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल आये थे। मांग पूरा किये नहीं किया गया। कार्यक्रम में शामिल होने आये सभी लोगों ने सभा छोड़कर चले गए,बहिष्कार किया गया कार्यक्रम का और छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी कीया गया था कांग्रेस पार्टी की सरकार। सिर्फ वादाखिलाफी है पूरे प्रदेश में माहौल बना हुआ है ।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य धरमू राम मण्डावी , पदमा कश्यप ,मालती मण्डावी ,सीता नाग ,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मोहन मौर्य मौजूद रहे।