11 अप्रैल से आंदोलन में जायेंगे सभी विभागों के कर्मी

0
687

जगदलपुर- आगामी 11,12 और 13 अप्रैल को 3 दिन तक सभी विभागों के कर्मचारी आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे. इससे शासन को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है. 11 अप्रैल से होने वाले आंदोलन के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने कमर कस ली है.अपनी 28 सूत्रीय मांगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग संघ के अजय परिहार अध्यक्ष एव अन्य पदाधिकारी विभिन्न विभागों से संपर्क कर आंदोलन को सफल बनाने में जुटा है.अगर इसे दूसरे रूप में देखा जाए तो सोमवार से लेकर रविवार तक यानी 1 सप्ताह तक सारे शासकीय विभाग बंद रहेंगे.कर्मचारियों का आकस्मिक अवकाश आंदोलन सोमवार 11 अप्रैल से शुरू हो रहा है.सभी विभाग तीन दिवस के लिए लगभग बंद होंगे.उसके बाद 14 और 15 अप्रैल को शासकीय छुट्टी घोषित है शनिवार 16 अप्रैल और रविवार 17 अप्रैल होने के चलते पूरा सप्ताह शासकीय दफ्तर नहीं खुलेंगे.अगर दफ्तर खुल भी जाए तो कर्मचारी आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे. इससे शासन को काफी नुकसान होने की आशंका है.लेकिन कर्मचारी संगठनों ने कहां है कि उनकी जायज मांगों को शासन पूरा करें वह अपना आंदोलन वापस ले लेंगे.छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के संभागीय अध्यक्ष अनिल बड़कस का कहना है की यह लडाई कर्मचारी की अस्मिता और अस्तित्व की लडाई है.कर्मचारियों को 17%D A,वेतन विसंगति को दूर करने,नये वेतनमान के तहत हाउस रेंट ,दैनिक वेतन भोगियों का नियमतिकरण,NHAM के संविदा में कार्यरत कर्मचारियों को नियमति करना,DMFT के तहत कार्यकर्त कर्मियों को रिक्त पद के विरुद्ध समायोजन करना सहित 28 मांग शासन मॉन ले हम अपना आंदोलन वापस ले लेंगे.श्री बड़कस ने कहा कि मांगे पूरी नही हुई तो आगे भी संघ का आंदोलन जारी रहेगा. संभागीय अध्यक्ष अनिल बड़कस ने कहा कि आंदोलन को सफल बनाने के लिए छतीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य संघ के पदाधिकारियों के द्वारा स्वास्थ्य विभागों और अस्पतालों में गेट मीटिंग ली जा रही है और सभी ब्लॉक और स्वास्थ्य केंद्रों से संपर्क किया जा रहा है 11,12 और 13 अप्रैल को सभी जगह धरना भी दिया जायेगा.जिले के प्रत्येक इलाके से कर्मियों को भी बुलाया गया है जो जिला स्तर पर होने वाले आंदोलन में शामिल होंगे.