खदान के एक कर्मचारी की कोरोना से हुई मौत पर आज हिंदुस्तान स्टील एंप्लाइज यूनियन सीटू ने पुनः किया हंगामा किया

0
1232

दल्लीराजहरा – खदान के एक कर्मचारी की कोरोना से हुई मौत पर आज हिंदुस्तान स्टील एंप्लाइज यूनियन सीटू ने पुनः किया हंगामा किया । उल्लेखनीय है कि राजहरा माइंस में कार्यरत श्री सेवक राम मंडावी की कोरोना से मृत्यु हो जाने पर , सीटू यूनियन ने कल तत्काल ही डायरेक्टर इंचार्ज के नाम पर एक ज्ञापन प्रबंधन को सौंपा था। जिसमें मृतक कर्मचारी के परिवार को अनुकंपा नियुक्ति के साथ क्षतिपूर्ति राशि देने की मांग की गई थी। इसी मुद्दे पर

This image has an empty alt attribute; its file name is image-30.png

आज पुनः सीटू ने माइंस ऑफिस के समान सामने विशाल प्रदर्शन किया जिसमें प्रबंधन के रवैया के खिलाफ उपस्थित कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की । प्रदर्शनकारियों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए मुख्य महाप्रबंधक खदान में यूनियन पदाधिकारियों को चर्चा के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान हुई चर्चा में यूनियन ने स्पष्ट शब्दों में कहा की हमने इससे पहले ही दो बार 5 सितंबर और 12 सितंबर को प्रबंधन को पत्र देकर यह मांग की थी की यदि कोरोना वायरस से किसी कर्मचारी की मृत्यु होती है तो उसके आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति और 50 लाख रुपए का बीमा किया जाए । लेकिन हमारी मांगों पर प्रबंधन ने कोई निर्णय नहीं लिया और इस अनिर्णय की स्थिति में ही खदान कर्मचारी की मृत्यु हो गई है। इसलिए पूर्ण रूप से प्रबंधन की जिम्मेदारी है कि वह मृतक कर्मचारी के आश्रित परिवार के सदस्य को अनुकंपा

This image has an empty alt attribute; its file name is image-7.png

नियुक्ति एवं क्षतिपूर्ति का प्रावधान जल्द से जल्द करे। इसके साथ ही यूनियन ने कहा कि खदानों में कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रभावी उपायों को लागू नहीं किया जा रहा है, ना तो प्रॉपर सोशल डिस्टेंसिंग हो पा रही है और ना ही सैनिटाइजिंग प्रभावी रूप से किया जा रहा है । थर्मल स्क्रीनिंग इत्यादि नहीं हो रही है। जिससे तमाम कर्मचारी आशंकित व आक्रोशित है। इसलिए खदानों में जल्द से जल्द रोस्टर ड्यूटी सिस्टम लागू किया जाए। यूनियन ने मुख्य महाप्रबंधक से स्पष्ट रूप से कहा की मृतक कर्मचारी के परिवार को राहत देने के मामले में उठाई गई मांगों को यदि जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो यह बात हड़ताल तक जा सकती है । जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी। चर्चा में यूनियन द्वारा उठाए गए मुद्दों पर मुख्य महाप्रबंधक खदान ने कहा कि यूनियन द्वारा दिए गए ज्ञापन पर स्थानीय

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png

प्रबंधन की सिफारिश के साथ इसे उच्च स्तर पर विचार के लिए भेजा जा रहा है तथा इस पर जल्द से जल्द सकारात्मक निर्णय आने की उम्मीद है ।चर्चा के बीच मे ही उन्होंने उच्चाधिकारियों से फोन पर बात कर यूनियन की मांगों से अवगत कराया ।आगे उन्होंने कहा कि खदानों में संक्रमण को रोकने के उपायों को लागू करने हेतु जल्द ही यूनियनों और प्रबंधन की बैठक बुलाकर तमाम उपायों सहित रोस्टर ड्यूटी पर निर्णय ले लिया जाएगा । चर्चा के दौरान प्रबंधन की ओर से मुख्य महाप्रबंधक श्री तपन.सूत्रधर, महाप्रबंधक श्री आर. सी. बेहरा, श्रम कल्याण अधिकारी, एम डी चन्द्राकर, तथा यूनियन की ओर से, अध्यक्ष प्रकाश क्षत्रिय, कार्यकारी अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह, सचिव पुरषोत्तम सिमैया, उपाध्यक्ष विनोद मिश्रा, कार्यकारिणी सदस्य आर के कुर्रे मौजूद रहे । ज्ञानेन्द्र सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष, सीटू राजहरा ।