दल्लीराजहरा – अभी हाल ही में सिटी मीडिया द्वारा एक समाचार दिया गया था जिसमे दल्लीराजहरा मुक्तिधाम में कोरोना पॉजिटिव के दाह संस्कार का चिखलाकसा के वार्ड क्र 03 के निवासियों द्वारा विरोध प्रकट किया जा रहा है | मुक्ति धाम के आसपास के क्षेत्र में वार्ड क्र 03 चिखलाकसा के निवासी रहते है | कोरोना पॉजिटिव शव के दाह संस्कार से क्षेत्र में संक्रमण
फैलने का खतरा दिख रहा है | वहीँ स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भी बड़ी लापरवाही बरती जा रही है शव जलाने के पश्चात् कोरोना सुरक्षा कीट को शरीर से निकालकर मुक्तिधाम के बाहर फेंक दिया जा रहा है | जिससे कि संक्रमण फैलने का डर बना हुआ रहता है आसपास के बच्चे एवं जानवर उन कीट के संपर्क में आने से संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है | जिसका कि चिखलाकसा वार्ड पार्षद एवं मोहल्लेवासियों द्वारा हस्ताक्षरयुक्त लिखित शिकायत अनुविभागीय दंडाधिकारी से शिकायत की गई है |
कल एक व्यक्ति जो कि चिखलाकसा का निवासी था जिसकी मृत्यु कोरोना संक्रमण से हुई थी और जिसके दाह संस्कार रात्रि में किया गया था और उसके क्रिया कर्म में 50 से अधिक लोग जुटे और प्रशासन के नियमों की धज्जियाँ उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी |
अंतिम संस्कार क्रिया कर्म के पश्चात् फिर से लापरवाही बरती गई हाथ में पहनने वाले दस्ताने रहवासी क्षेत्र में फेंका हुआ पाया गया |
इस प्रकार नियमों की अनदेखी करना और कोरोना कीट को इधर उधर फेंकना संक्रमण अर्थात मौत को आमंत्रण देना है |