बालोद।
कारगिल विजय दिवस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा शहर मंडल बालोद ने शहर के हृदय स्थल में स्थित जयस्तंभ चौक में मोमबत्ती जलाकर 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन करते हुए शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि दी।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री राकेश यादव ने इस अवसर पर कहा कि कारगिल के युद्ध के दौरान हुए शहीदों को हम कभी नहीं भूल सकते उनकी शहादत देश के लिए कुछ कर गुजरने की प्रेरणा देती है आज के इस अवसर पर मैं सब को नमन करते हुए युवाओं से आहवान करूंगा कि हमें भी इस राजनीति के क्षेत्र में आए हैं तो देश के लिए कितना और कैसे हम योगदान दे सकें उसे ओर अपने कदम को बढ़ाना चाहिए।
भारतीय जनता पार्टी शहर युवा मोर्चा के अध्यक्ष कमलेश वाधवानी ने इस अवसर पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा की कारगिल विजय दिवस मनाने का उद्देश्य उन वीर जवानों का हौसला बढ़ाना है जो आज भी देश की सेवा के लिए अपना सब कुछ निछावर कर के बॉर्डरओं में हमारे लिए लगे हुए हैं।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर,महामंत्री नरेंद्र सोनवानी,संतोष कौशिक,मंत्री कमल पंपलिया,समीर खान,पार्षद लेखन साहिरो,किसान मोर्चा अध्यक्ष शशि साहू,आनंद ढीमर,गणेश साव,सहित युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमित चोपड़ा,राजीव शर्मा युवा नेता अजय बाफना,युवा मोर्चा शहर महामंत्री सुप्रीत शर्मा,राहुल सोनी,युवा मोर्चा के जिला पदाधिकारी एकांत पवार,संदीप सिन्हा,प्रवीन सारडा, शहर युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष सोमन साहू,शहर युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष प्रशांत चौरडीया,शहर युवा मोर्चा के मंत्री जागेश्वर ढीमर,राम नेताम,शहर युवा मोर्चा के विराट राजपूत,ईश्वर ठाकुर,मनीष माधवानी,आशीष शर्मा,एवन साहू,यश जैन,टिकेंद्र कतलाम,शिबू चाको,समर राजपूत,अतुल योगी,मोहित परचाणी,रूपेश सोनकर,समर राजपूत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे |