विधायक रेखचंद जैन ने आड़ावाल को दी लाखों की सौगात

0
114
  • ग्राम पंचायत आड़ावाल में बनने वाली तीन सीसी सड़कों का किया भूमिपूजन

जगदलपुर संसदीय सचिव एवं जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन ने ग्राम पंचायत आड़ावाल को लाखों रु. के निर्माण कार्यों की सौगात दी। उन्होंने वहां करीब 19 लाख रुपयों की लागत से बनने वाली सड़कों के लिए भूमिपूजन किया।

जैन ने जिन सड़कों का भूमिपूजन किया, उनमें राजीवपारा पीटर घर से धोबी घर तक 150 मीटर सीसी रोड लागत 4.63 लाख, खासपारा गौरवपथ से शर्मा घर तक 200 मीटर सीसी रोड लागत 6.37 लाख एवं ओरना कैंप में एनएच 63 से पशु औषधालय तक 200 मीटर सीसी रोड लागत 7.46 लाख रुपए का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप ग्राम पंचायतों में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। आपकी आड़ावाल पंचायत में लाखों रुपए के कार्यों की स्वीकृति प्रदान कर कार्य निष्पादन किया गया है। उन्होंने कहा की पूर्ववर्ती सरकार में जहां आपकी पंचायत को उपेक्षित छोड़ दिया गया था, आज आपकी पंचायत को विकास की मुख्यधारा में शामिल किया गया

भाजपा शासन विकास बाधित रहा : सुशील मौर्य

शहर जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष सुशील मौर्य ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन द्वारा आपकी पंचायत में पिछले पौने पांच साल में जितने कार्य किए गए हैं, उतने कार्य तो भाजपा के पंद्रह सालों में भी नहीं हुए। उन्होंने पिछली सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पिछली सरकार में विकास चेहरा देखकर किया जाता था आज हर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। इस अवसर पर विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य, प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त सचिव दुर्गेश राय, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरला तिवारी, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, एनएसयूआई अध्यक्ष नीलम कश्यप, वरिष्ठ पार्षद राजेश राय, इंटक महासचिव विजय सिंह,जाहिद हुसैन,अल्ताफ खान, सरपंच जयंती कश्यप, उप सरपंच अमित दास, मिलन संघ अध्यक्ष श्याम घोष, तपन राय, अभय सिंह, वासुदेव हलदार, वेंकट राव, विद्या जिराम, एस नीला, शीतला कोर्राम समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।