पुलिस अधीक्षक बालोद की पहल, साइबर क्राइम जागरूकता पर, ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन

0
285

साइबर कवच ,साइबर क्राइम से सुरक्षा,जागरूकता कार्यक्रम।

वेद कंप्यूटर एवं एजुकेशन एकेडमी गुण्डरदेही के 60 से अधिक छात्र छात्राओ ने जाना साइबर अपराध से बचने का तरीका।

बालोद जिले के पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा ,साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए जिले में साइबर कवच ,साइबर अपराध से सुरक्षा ,जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की गई है , साइबर क्राइम पर वेद कंप्यूटर व एजुकेशन गुंडरदेही में आयोजित वेबिनार के माध्यम से आज ,पुलिस अधीक्षक बालोद सदानंद कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद दौलत पोर्ते व उप पुलिस अधीक्षक गुण्डरदेही दिनेश सिन्हा द्वारा छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलत पोर्ते ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए बताया कि ,साइबर अपराध का मुख्य कारण लालच और भय है ,जिसके कारण झांसे में आकर हम अपनी निजी जानकारी ,ठगों से साझा कर रहे है ,सावधानी और जागरूकता ही इससे बचने का प्रभावशाली तरीका है। ठगी होने पर तत्काल टोल फ्री नंबर 155260 पर कॉल करें। पैसे होल्ड करायें।

पुलिस अधीक्षक बालोद ने आनलाइन वेबिनार के माध्यम से कहा,कि साइबर क्राइम से सुरक्षित रहें , सावधानी और जागरूकता ही हमें साइबर अपराधों से बचा सकती है । सूचना क्रांति के इस युग मे इंटरनेट के प्रयोग ने हमारे हर काम को आसान बना दिया है ,एक समय की बात है जब बैंक में पैसे ट्रांसफर करने के लिए लाइन लगाकर घंटो इन्तजार करना पड़ता था ,रेलवे टिकट के लिए स्टेशन जाकर लाइन में खड़ा होना पड़ता था ,लेकिन आज आप घर बैठे ही अपनी टिकट बुकिंग कर सकते है ,एक मोबाइल एप्पलीकेशन से चंद सेकंड में पैसे ट्रांसफर कर सकते है। लेकिन इसके दुरुपयोग ने साइबर अपराध का रूप ले लिया है।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

आज आप घर बैठे कोई भी वस्तु किसी भी शॉपिंग साइट्स से ऑनलाइन खरीद सकते है ,साथ ही बेचना है ,तो olx जैसे एप्पलीकेशन के माध्यम से आप बेच भी सकते हो,लेकिन कुछ ऐसे लोग भी है जो olx या अन्य एप्पलीकेशन का प्रयोग लोगों को ठगने में कर रहें है ।
टावर लगाने के नाम से ठगी की जा रही है ,जमीन में टावर लगाने से पैसे मिलने के लालच में आकर लोग ठगी का शिकार हो जा रहें है।

गूगल पे, फ़ोन पे ,आदि में कैश बैक का आफर का लालच देकर लोगो का खाता खाली किया जा रहा है।
सोशल मीडिया में लोग अनजान लोगों से दोस्ती कर स्वयं को नुकसान पहुंचा रहे है ।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अगर जाने अनजाने में ,गलती से अगर साइबर क्राइम का शिकार हो जाये ,तत्काल तो गवर्मेंट द्वारा जारी टोल फ्री न0- 155260 पर कॉल कर ,सबंधित बैंक में शिकायत करें, नजदीकी थाने अथवा साइबर सेल में रिपोर्ट करें ।

इस कार्यक्रम में वेद कम्प्यूटर क्लासेस के संचालक एवं कार्यक्रम के प्रयोजक वेद साहू जी ,थाना गुण्डरदेही के थाना प्रभारी रोहित मालेकर व थाना स्टाफ ने भाग लिया।।।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png