गलत तरीके से आबंटित 5 सरकारी राशन दुकान को तत्काल निरस्त कर नये शिरे से आवेदन मंगाने की मांग

0
835

दल्लीराजहरा :- सांसद प्रतिनिधि राजेश दशोडे ने प्रतिनिधि मंडल के साथ अनुविभागीय अधिकारी दल्लीराजहरा जिला बालोद छत्तीसगढ़ के नाम से ज्ञापन सौप गलत तरीके से आबंटित 5 सरकारी राशन दुकान को तत्काल निरस्त कर नये शिरे से आवेदन मंगाने की मंगा की है। राजेश दशोडे ने बताया कि 6 नये सरकारी राशन दुकान खोलने हेतु अनुविभागीय अधिकारी द्वारा जून 2022 में विज्ञापन जारी किया गया था। जिसमे से 5 दुकानों को गोपनीय तरीके से वितरण किया गया। जिसमे हमे आपत्ति है।

आप तत्काल इन बिंदुओं पर विचार कर राशन दुकानों का आबंटन रद्द कर नये शिरे से विज्ञापन जारी कर पारदर्शी तरीके से लकी ड्रा द्वारा महिला समूहों को दुकान का आबंटन करे। राशन दुकान रद्द करने के कारण बिंदुवार1. दिये गये 5 दुकानों में से 3 दुकानों का संचालन वार्ड क्रमांक 20 के महिला स्व. सहायता समूहों को दिया गया जो सीधा सीधा साठ गांठ को दर्शाता है।2. दल्लीराजहरा के जमीन में आज तक केवल 10 ही राशन दुकान संचालित है। शेष 5 दुकान केवल ऑनलाइन करके सरकार व जनता को गुमराह किया गया है।3. ऑनलाइन जानकारी अनुसार इन पांच महिला समूहों के कर्मचारी के रूप में 4 परुषों को रखना दर्शाया गया है। जो कि आपके द्वारा लगाए गए नियम शर्तो का उल्लंघन है।4. आपके द्वारा जारी आदेश 19/01/2023 अनुसार 7 दिनों के भीतर प्रतिभूति राशि जमा करना है। जो 4 माह बाद तक किसी महिला समूह द्वारा जमा नही किया गया इस दौरान मेवा लाल पटेल, श्याम जायसवाल, सुरेंद्र बेहरा भी उपस्थित थे।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home