रायपुर होमियोपैथिक मेडीकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, रामकुंड, रायपुर को वर्ष 1956 से संचालित करने वाली संस्था रायपुर होमियोपैथिक एवं बायोकेमिक एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा दिनांक 24-12-2021 (शुक्रवार) को महाविद्यालय परिसर में संपन्न हुई। जिसमें महाविद्यालय को सत्र 2021-22 में NCH, आयुष मंत्रालय, नईदिल्ली द्वारा सीधी मान्यता एवं आयुष विश्वविद्यालय द्वारा निशर्त संबंद्धता प्राप्त होने पर सभी को बधाई दी गई एवं महाविद्यालय द्वारा किये गए विकास कार्य एवं विभिन्न गतिविधियों की जानकारी संस्था के अध्यक्ष महेन्द्र चौबे द्वारा दी गयी।
बैठक में संस्था के पूर्व अध्यक्ष स्व. जीवेन्द्रनाथ ठाकुरजी को मरणोपरान्त आजीवन उपलब्धि सम्मान (Lift Time Achivement Award) परिवार के सदस्यों को दिया गया साथ ही वरिष्ठ आजीवन सदस्य अवनीन्दनाथ ठाकुर, एस. एम. कोण्डापुरकर, बी. आर यादव, लक्ष्मी कश्यप, शकुंतला यद्, डॉ. सुखनंदन सोनकर का श्रीफल एवं शाल से सम्मान किया गया।
बैठक के अंत में संस्था के आजीवन सदस्य रहे स्व. श्री पी. डी. राठी एवं स्व. श्री संजय व्यास जी (पूर्व सचिव) को सदस्यों द्वारा सादर श्रद्धांजली अर्पित की गयी।
बैठक में निम्नलिखित आजीवन सदस्य उपस्थित हुए महेन्द्र चौबे-अध्यक्ष, अवनीन्द्रनाथ ठाकुर, शकुतला यद्-उपाध्यक्ष संजय सिह ठाकर-सचिव, बिसाहूराम यादव-सहसचिव, एस. एम. कोण्डापुरकर-कोषाध्यक्ष, डॉ. सुखनंदन सोनकर, राजेश बिस्सा, देवेन्द्र अग्रवाल-कार्यकारिणी सदस्य, हरजीतसिंग जुनेजा, हरीश वर्मा, शिरीष अवस्थी-आजीवन सदस्य उपस्थित हुए। ।
बैठक के अंत में संस्था के सचिव संजय सिंह ठाकुर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।