आज दिनांक 29/12 /2021 को नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा मनोज तिर्की द्वारा शहर के यातायात व्यवस्था के संबंध में अपने कार्यालय में थाना प्रभारियों एवं यातायात प्रभारियों की मीटिंग लिया गया । शहर की यातायात से संबंधित समस्याओं पर विस्तार से चर्चा किया गया। पूर्व में एसडीएम डौंडीलोहारा की अध्यक्षता में शहर में यातायात व्यवस्था के संबंध में मीटिंग हुई थी जिस के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। विगत कुछ दिनों से यह जानकारी प्राप्त हो रही थी कि नो एंट्री के समय का कुछ वाहन चालकों द्वारा उल्लंघन किया जा रहा है जिस पर थाना प्रभारी राजहरा एवं यातायात प्रभारी को नो एंट्री का पालन कराने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस के द्वारा एम.व्ही. एक्ट की ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही की जावे ताकि लापरवाह वाहन चालकों में भय उत्पन्न हो एवं यातायात नियमों का पालन हो। कच्चे भानुप्रतापपुर अंतागढ़ की तरफ से आयरन भरकर आने वाले कुछ वाहन चालकों द्वारा शराब पीकर तेज गति से एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाया जाता है ऐसे वाहन चालकों पर कड़ाई से कार्यवाही किया जावे। ब्लैक स्पॉट एवं दुर्घटनाजन्य स्थानों पर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु स्टॉपर लगवाएं । राजहरा शहर में नगर पालिका एवं व्यापारी संघ राजहरा के सहयोग से सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया जावे । मीटिंग में यातायात प्रभारी बालोद नवल किशोर कश्यप थाना प्रभारी डौंडी अनिल ठाकुर थाना राजहरा से सहायक उपनिरीक्षक नंद किशोर सिन्हा व एन एल चौरसिया उपस्थित रहे।