बढ़ता खतरा फिर भी लापरवाही, बिना मास्क लगाए मनरेगा मजदूरी का कार्य जारी ..ग्राम धोबनपुरी की पढ़िए पूरी खबर.

0
193

बालोद–वैश्विक महामारी के चलते जहां पूरा देश कोरोना वायरस से लड़ रहा है वही आज गुरुर ब्लॉक के ग्राम धोबनपुरी मै रोज़गार गारंटी का कार्य चल रहा है वही मजदूर एवं रोजगार सहायक व गांव के पंच मास्क नही पहने हुए थे एवं सोसियल डिस्टेंस का जम कर धज्जियां उड़ाई गई। वर्तमान वैश्विक गंभीर महामारी के चलते शासन प्रशासन के नियमो का उलंघन किया जा रहा है। ग्राम धोबनपुरी में रोजगार गारंटी का कार्य चल रहा है जहां अभी तक सूचना बोर्ड नही लगा है इसमें ग्राम पंचायत धोबनपुरी के सरपंच की लापरवाही माने या प्रशासन की लापरवाही मीडियाकर्मियों ने जब गुरुर ब्लॉक के जनपद पंचायत सीईओ राजेंद्र पडौती सर जी सेल फोन के माध्यम से कुछ सूचना देने का प्रयास किया तो उन्होंने मीडियाकर्मियों का फोन नहीं उठाया क्यों..?। मीडियाकर्मियों द्वारा लगातार खबर प्रकाशित करने पर भी शासन प्रशासन द्वारा कार्यवाही क्यों नहीं हो रही है। ग्राम पंचायत धोबनपुरी की सरपंच श्रीमति कुंती देवी रावटे मैडम जी गांव में ध्यान नही देगी तो गांव का विकास कैसे होगा। गांव के ग्रामीण बिना मास्क लगाए रहते है एवं गांव में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करते ऐसा क्यों ? गांव के जनप्रतिनिधि कमजोर होने का कारण सामने आ रहा गांव के जनप्रतिनिधि गांव में ध्यान नही देंगे तो गांव कैसे सुधरेगा।