देश भक्ति के उत्साहपूर्ण माहौल में सुर रत्न ग्रुप की नायाब प्रस्तुति–जरा याद करो कुर्बानी

0
160

भारत की आनबान शान के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले मा भारती के वीर सपूतों को।श्रद्धांजलि स्वरूप गीत संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय संस्था सुर रत्न म्युजिकल ग्रुप के द्वारा 73 वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय बिनाका माल में जरा याद करो कुर्बानी का सफल कार्यक्रम भव्य और गरिमामयी रूप से सम्पन्न हुआ |

देशभक्ति औऱ उत्साह से सराबोर इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक जगदलपुर रेखचन्द जैन विधायक जगदलपुर थे उन्होंने कार्यक्रम के उद्घाटन मा भारती के चित्र पर पुष्पांजलि देकर किया साथ ही उन्होंने अपने सम्बोधन में सुर रत्न ग्रुप की भूरि भूरि प्रसंसा करते हुये विस्वास व्यक्त करते हुये कहा कि अल्प समय मे संस्था ने अंचल के प्रतिभशाली कलाकारों को जो मंच प्रदान करने में सक्रिय भूमिका निभाई है वो सराहनीय है साथ ही उन्होंने ग्रुप का उत्साहवर्धन हेतु 21000-/ रुपये की राशि प्रदान करने की घोषणा भी की | ग्रुप के अध्यक्ष पी आर नायडू ने अपनी बात रखते हुए सुर रत्न ग्रुप के लक्ष्य और उसकी सार्थकता की बाते कहि , एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियो में दंतेवाड़ा के गायक संदीप सामन्त के द्वारा प्रस्तुत गीत ,है प्रीत सदा की रीत जहा, और आभा शामदेकर के द्वारा गाये गीत ऐ मेरे वतन के लोंगो पर उपस्थित दर्शको ने अपने।स्थान।पर खड़े होकर तालियों की गड़गड़ाहट से उनका सम्मान किया ,पी आर नायडू की प्रस्तुति मेरे देश प्रेमियों को सभी ने बहुत सराहा राकेश खापर्डे के गीत अबके बरष तू ने लोंगो को झूमने पर मजबूर कर दिया ,कार्यक्रम का विशेष आकर्षण शिवानी शामदेकर के द्वारा कथक नृत्य कर भारत के महान नृत्य कथक सम्राट पदमश्री बिरजू महाराज को श्रद्धांजलि दिया गया ,अन्य प्रस्तुतियो में संदीप सिंह ठाकुर ,पी किरण ,रिंकू दत्ता ,गौरी ,अफरोज नवाब अभय शांमदेकर ,गौरनाथ मनीष देवांगन बाल कलाकार मास्टर सराफ ,बी नागेश दिनेश सराफ ने अपनी प्रस्तुतियो से शमा बांध दिया ,मुख्य आकर्षण मुख्य अतिथि रेखचन्द जैन और विशिष्ट अतिथि यशवर्धन राव जी की युगलबंदी प्रस्तुति ये देश है वीर जवानों पर दर्शकों के द्वारा नृत्य भी किया गया, सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन अतुल शुक्ला और राकेश खापर्डे के द्वारा किया गया l

This image has an empty alt attribute; its file name is pushpa01.jpg