राज्यस्तरीय किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में 28 खिलाड़ियों हुआ चयन

0
176
  • बालोद जिला किकबॉक्सिंग टीम का चयन
  • 75 खिलाड़ियो ने लिया हिस्सा
  • आगामी मुख्यमत्री कप राज्यस्तरीय किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में 28 खिलाड़ियों हुआ चयन
  • ⁠बालोद जिला किकबॉक्सिंग संघ ने आगामी 3 जनवरी से 5 जनवरी तक होने वाले ओ पी जिंदल विश्वविद्यालय रायगढ़ में होने वाले मुख्यमत्री कप ओपन राज्यस्तरीय किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में खिलाड़ियों के चयन प्रक्रिया के लिए टूर्नामेंट का आयोजन किया जिसमे जिले के डोंडी , बालोद, गुंडारदही ब्लॉक के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया

सारी प्रक्रिया छत्तीसगढ़ भा जा पा खेल एवं कला प्रमुख अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी अमन यादव के देख रेख में हुआ

किक बॉक्सिंग संघ के सचिव किशोर नाथ ने बताया बालोद ब्लॉक से 6 गुण्डारदाही ब्लॉक से 1 डोंडी से 1 तथा 20 खिलाड़ी राजहरा क्लब के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है

बालोद जिला किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष जन सेवक राकेश यादव ने खिलाड़ियों को आने वाले प्रतियोगिता के लिए कड़ी मेहनत करने को कहा और राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पदक जीतकर बालोद जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किए । बालोद जिला के चयनित खिलाड़ियों के नाम इस तरह हैं आयुष यादव,हर्षदीप साहू,जास्मीन साहू ,ट्विंकल,आरव ,इशांत ,अभिनव शर्मा, सिमरन सिंह, साधिके दुबे, हर्ष देवांगन, जिया जायसवाल ,सोनम साहू ,पल्लवी साहू,आदित्य देव ,वाणी, शुभम, हिमानी ,नेहा ठाकुर ,प्रफुल्ल, कप्स, अदिति ,काव्य, नैतिक कुकरे, बालोद जिले की टीम 3 जनवरी 2025 को सुबह ट्रेन साउथ बिहार से रायगढ़ के लिए रवाना होगी । इस अवसर पर क्लब के सहायक प्रशिक्षक हरबंस कौर , प्रणव शंकर साहू, मिलन उपस्थित रहे। चयनित खिलाड़ियों को खेल प्रेमी ने अपनी शुभकामनाएं प्रदान की।अमन यादव ने आगे बताया कि। किक बॉक्सिंग छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त खेल है एवं छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ से भी मान्यता प्राप्त है साथ ही किकबॉक्सिंग भारत सरकार खेल युवा मंत्रालय से मान्यता प्राप्त है राज्य एवं राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को डाइट मनी खेल अलंकरण एवं खेल पुरस्कार कल लाभ मिलेगा