ट्रक और पिकअप में भिड़त 11 लोगो को मौत

0
1376

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा रोड पर गुरुवार देर रात ट्रक और पिकअप की भिड़ंत में 11 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 15 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सभी एक ही परिवार के थे और पारिवारिक काम से खिलोरा से अर्जुनी गांव आए हुए थे। घटना में 4 बच्चे भी शामिल हैं। जिनकी उम्र 12 से 13 साल की बताया जा रहा है। सीएम भूपेश ने हादसे पर दुख जताया है। मिली जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार के खिलोरा से साहू परिवार के सदस्य पिकअप में सवार होकर अर्जुनी गए थे। देर रात वे वापस लौट रहे थे। तभी खमरिया में DPWS स्कूल के पास उनकी पिकअप को ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए। घायलों को जिला अस्पताल के अलावा आसपास के अन्य हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। वही गंभीर रूप से घायल तीन को रायपुर रेफर किया गया है। वही दूसरी सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा हैं की जामगांव रोड पर ग्राम तर्रा में सड़क किनारे एक मकान में दस चक्का वाहन अनियंत्रित होकर घर और दुकान की पक्की दीवार को तोड़ते हुए जा घुस गई।वही ट्रक पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. सुबह होते ही ग्रामीणों और पुलिस की मदद से ट्रक पर सवार तीन लोगों के शव को बड़ी मशकत के बाद बाहर निकला गया. ट्रक अभी भी मकान में फंसा हुआ है, जिसे निकालने जेसीबी को बुलाया गया है ट्रक का नंबर CG07 , CL-3355 है, जो कहां से आ रही थी अभी अज्ञात है. उक्त वाहन का मालिक सुनील कुमार बड़ढ़िया का बताया जा रहा है. पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home