आयुक्त ने आधी रात लिया अमृत मिशन के कार्यों का जायजा

0
160
  • कमिशनर ने तय समय में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए अफसरों को
  • नागरिकों को असुविधा न हो इसका ध्यान रखने की दी हिदायत

जगदलपुर नगर पालिक निगम द्वारा अमृत मिशन के तहत कराए जा रहे कार्यों का गुरुवार को आधी रात निगम आयुक्त दिनेश कुमार नाग ने आकस्मिक निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान अमृत मिशन नोडल अधिकारी अजीत कुमार तिग्गा, उप अभियंता अमर सिंह उपस्थित थे। आयुक्त दिनेश कुमार नाग ने गुरुवार को देर रात अचानक अमृत मिशन योजना के नयामुंडा में निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। शहर में अमृत मिशन का कार्य तेजी गति से चल रहा है।अमृत मिशन के पाइप लाइन विस्तारीकरण का कार्य रात को भी कराया जा रहा है। कार्यों को करीब से देखने के उद्देश्य से आयुक्त दिनेश कुमार नाग ने गुरुवार को देर रात अमृत मिशन के कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने पावर हाउस प्लांट में फिल्टर प्लांट का निरीक्षण कर जल्द से जल्द तय सीमा में कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। शहर की बीएसएनएल टंकी के पास पाइपलाइन विस्तारीकरण, सेंट्रल स्कूल के सामने पाइप लाईन विस्तारीकरण व पीजी कॉलेज के सामने पाइप लाईन के चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी व ठेकेदारों को सभी टंकियों का निर्माण तय सीमा में पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही आयुक्त ने कहा अमृत मिशन योजना को जल्द से जल्द पूरा कर सभी कार्यों को पूर्ण करें। वार्डो में पाइपलाइन विस्तार का कार्य भी जल्द पूरा होना चाहिए।अमृत मिशन के कार्य में पाइप लाइन विस्तार में वार्ड में लोगों को समस्या उत्पन्न न हो इसका विशेष ध्यान रखने की हिदायत आयुक्त ने अधिकारियों और ठेकेदारों को दी।