- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव दुर्गेश राय ने माना मतदाताओं का आभार
- भाजपा के धनबल और बाहुबल की हुई हार: राय
जगदलपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं सुकमा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता दुर्गेश राय ने कहा है कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री कवासी लखमा को जेल में डालकर चुनाव जीतने के भाजपा के सपने को सुकमा की जनता ने तार तार कर दिया है।
दुर्गेश राय ने कहा- भाजपा यह मुगालता पाले बैठी कि वह हमारे सीनियर लीडर कवासी लखमा को झूठे केस में फंसा कर और जेल भेजकर कांग्रेस के अभेद्य गढ़ सुकमा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जीत जाएगी, मगर जिले के समझदार मतदाताओं ने भाजपा के इस मुगालते को ध्वस्त कर दिया है। श्री राय ने इसके लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है और कांग्रेस के समर्पित एवं निष्ठावान कार्यकर्ताओं को साधुवाद दिया है। दुर्गेश राय ने कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हमारे कार्यकर्ताओं ने काफी मुस्किल घड़ी में कम संसाधन एवं धन बल,दबंगई का डट कर सामना किया। कुछ कार्यकर्ता हारे, लेकिन उनकी हार में भी हमारी जीत है। कुछ आस्तीन के सांपों के कारण हमारी कम मार्जिन से हार जीत हुई है, लेकिन
सांप की तरह ही हमारा निष्ठावान हर कार्यकर्ता उनकी इन हरकतों को याद रखेगा। दुनिया गोल है कहीं न कहीं टकराव जरूर होगी।
कुछ लोगों को भ्रम था कि कवासी लखमा को जेल में डालकर चुनाव जीत जाएंगे, लेकिन देवतुल्य जनता ने उनको करारा जवाब दिया है। आज हमारा हर कार्यकर्ता दोगनी ताकत से धन बल बाहुबल वाली भाजपा को चारोंखाने चित्त कर दिया है। सभी नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को जीत की एवं हमारे पराजित कार्यकर्ताओं को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए दुर्गेश राय ने कहा है कि अगली बार आप सभी जनप्रतिनिधि बन अपने क्षेत्र की जनता नेतृत्व करेंगे। उन्होंने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को नक्सल प्रभावित क्षेत्र मे शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए बधाई दी है। दुर्गेश राय ने कहा- मैं विश्वास दिलाता हूं सुकमा की जनता को कि हमारा हर जनप्रतिनिधि वार्ड पंच से लेकर सरपंच, जनपद, जिला पंचायत सदस्य तक आपके साथ 24 घंटा आपकी सेवा मे खड़ा रहेगा। आपका प्यार सहयोग कांग्रेस पार्टी को इसी तरह मिलता रहे।