कोंडागांव – फरसगांव नगर के पास एक चलती कार में अचानक से इंजन में से धुआ निकलना शुरू और थोड़ी ही देर में भीषण आग में तब्दील हो गई. इस प्रकार चलती कार में आग की लपटे देख आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया, किन्तु राहत की बात है कि कार में सवार परिवार पूरी तरह सुरक्षित बच गए.
इस हादसे में लगभग 15 मिनट के अन्दर कार पूरी तरह जलकर खाक हो गया घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल नगर पंचायत की टीम व फरसगांव पुलिस मौके पर पहुंचे. टीम ने पानी टैंकर के माध्यम से आग को बुझाया गया लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल कर खाक हो चुका था |
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार कांकेर निवासी विजय जैन अपनी पत्नी व बच्चे के साथ 10 जून को अपने ससुराल फरसगांव ब्लाक के ग्राम फुपगांव जा रहे थे. इसी बीच अचानक फरसगांव नगर के कोर्राप्लाट के पास पहुंचते ही कार के सामने इंजन से धुआं निकलना शुरू हुआ और देखते ही देखते कार में आग लग गई, समय रहते विजय जैन अपनी पत्नी व बच्चे के साथ कार से सुरक्षित बाहर निकल गए और कार धू-धू कर जलकर 15 मिनट में पूरी तरह खाक हो गया.
अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार में शार्ट सर्किट की वजह से कार में आग लगा होगा |