मनोज सिंह का पिछला कार्यकाल रहा बेदाग, स्थापित किये कई कीर्तिमान
किरंदुल – ट्रक मालिकों के हितों के लिए संचालित बैलाडिला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के चुनाव की तिथि 27 जून को तय की गई है । केवल दो पैनलों विकास पैनल एवं उगता सूरज पैनलों के बीच ही कड़ा मुकाबला होने की राजनैतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है । परंतु वर्तमान में चल रही राजनैतिक गलियारों में चर्चा एवं बीटीओ के सदस्यों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास पैनल के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मनोज सिंह जो कि पिछले कार्यकाल में बैलाडिला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन में एक सक्रिय अध्यक्ष की भूमिका निभाते नजर आये हैं । उनकी बीटीओ के प्रति इस सक्रियता को देखते हुए उन्हें एवं उनके विकास पैनल को बीटीओ के सदस्यों का भरपूर सहयोग एवं समर्थन मिलता नज़र आ रहा है ।इस संबंध में चर्चा करते हुए विकास पैनल के अध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि बीटीओ के स्थापना के समय से ही मैंने संस्था में एक सक्रिय सदस्य भी भूमिका का निर्वहन किया है । मेरी इस समर्पण भावनाओं को देखते हुए ही सदस्यों ने मुझे एवं मेरे पैनल को भारी मतों से जीत दिलाई थी ।उन्होंने कहा कि बीटीओ मेरा परिवार है और उस परिवार के सभी सदस्यों के अधिकारों एवं हितों की रक्षा करते हुए व्यवसाय दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता है ।जिसके लिए मेरा पूरा पैनल कृतसंकल्पित है । विकास पैनल से सचिव पद के प्रत्याशी संजीव साव गुड्डा जो की पिछले बिटीओ के चुनाव में भी एक तरफा सचिव पद हेतु जीत हासिल की थी । संजीव साव ने कहा कि बीटीओ परिवार के सभी सदस्यों सदस्यों के साथ, सहयोग एवं विकास के दृष्टिकोण से ही विकास पैनल चुनावी मैदान में है ।खैर जो भी हो दोनो पैनलों के उम्मीदवार का फैसला तो अंत में मतदाता ही चुनाव के दिन अपने मत का उपयोग करते हुए अंतिम निर्णायक फैसला लेंगे ।