Breaking बालोद पुलिस की बडी़ कामयाबी पशु तस्कर तस्करी करते हुए 04 आरोपी गिरफ्तार

0
305
This image has an empty alt attribute; its file name is satlal-1024x307.jpg

बालोद – मान पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  डी0आर0 पोर्ते एवं एस0डी0ओ0पी0  दिनेश कुमार सिन्हा के निर्देशन में बालोद थाना के पुलिस पार्टी द्वारा क्षेत्र में अवैध गतिविधि की अंकुश लगाने हेतु रात्रि में टाऊन पेट्रोलिंग एवं देहात गस्त पर रवाना हुए थे, तभी रात्रि करीबन 12.30 बजे मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि एक कंटेनर में मवेशी भरे हुए अवैध रूप से परिवहन करते करहीभदर से बालोद की ओर से वाहन आ रही है, जो महाराष्ट्र में पशुओं को ले जा रहे है कि सूचना पर गस्त पार्टी में निकले थाना बालोद के परि.उप पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह पैकरा थाना प्रभारी बालोद, निरीक्षक जी0एस0ठाकुर, उप निरीक्षक यामन देवांगन, सउनि.आत्माराम धनेलिया, आर0क्र0 115 सुनील नेताम, आर0क्र0 503 शोभित मरकाम, आर0क्र0 498 चन्द्रकांत ढीमर, आर0क्र0 271 तीरथ धु्रव, चालक आर0क्र0 320 सलमान खान द्वारा दल्ली चौक बालोद में नाकाबंदी की गयी तब मवेशियों से भरे उक्त कंटेनर के चालक द्वारा वाहन को नाकाबंदी के स्टापर को धकेलते हुए, आगे तेजी पूर्वक वाहन को चलाते ले गया तब पुलिस पेट्रोलिंग वाहन से कंटेनर वाहन का पीछा किया गया एवं ग्राम गुजरा के पास पहुंचकर कंटेनर को रोकने का प्रयास किया गया, इस पर चालक द्वारा कंटेनर को रोककर उसमें सवार चारों व्यक्ति कुदकर खेत की ओर भागने लगे तब पुलिस पार्टी द्वारा दौड़ाकर पीछा कर सभी चारों आरोपी को पकड़ा गया एवं पूछताछ किया गया, जो अपना नाम 01.मोहम्मद साजिद पिता मोहम्मद सकुर उम्र 31 साल ,02. ईशाद उल्ला खान पिता किस्मत उल्ला खान उम्र 30 साल, 03. शेख नसीर पिता शेख आसीन उम्र 29 साल, 04. ऐजाजुद्दीन पिता मिनाजुद्दीन उम्र 42 साल सभी साकिनान पठानपुरा थाना मुर्तिजापुर जिला-अकोला (महाराष्ट्र) का रहने वाला बताये तथा कंटेनर वाहन क्रमांक एम.एच. 40 बीएल 7153 को मोहम्मद साजिद द्वारा चलाना बताये तथा कंटेनर वाहन में 22 नग भैंस-भैंसा रखकर अवैध रूप से परिवहन करते नागपुर ले जाना बताये, उपरोक्त चारों आरोपी को थाना बालोद के अपराध क्र 276/20 धारा 4,6,10 छ.ग. कृषक पशु. परि. अधि., 11 पशु कु्ररता निवारण अधि.के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । प्रकरण में वाहन स्वामी एवं अन्य आरोपी का तलाश जारी है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-17.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png