मामला कोण्डागांव डिविजन के मुलकुला रेंज का
रेंजर से लेकर डीएफओ तक दे रहे गोलमोल जवाब
शासन के प्रयासों को धूमिल करने की तैयारी
जगदलपुर/कोण्डागांव(चैनल इंडिया)। कोण्डागांव डिविजन के मुलकुला रेज में समिति के सदस्यों का काम वन विभाग के उक्त रेंज में सहायक डिप्टी रेजर के इशारों पर कोचियों से इमली खरीदकर बस्तर वन मंडल के भानपुरी रेंज के आधा दर्जन गंव में इमली फुल बनाने कोचिया का लिया सहारा |
समिति के सदस्य कोचिया से विभाग का कार्य कराने को लेकर काफी नाराज है और तैयारी में है। प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं बनमंत्री का प्रयास है कि समूहों के माध्यम से समर्थन मूल्यों पर वनोपज की खरीदी हो ताकि संग्राहकों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके और स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध हो सके |
कांकेर वनवृत्त के कोण्डागांव डिवीज़न के मुलकुला रेंज इसके विपरीत कार्य कर शासन की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहा है |
जानकारी के अनसार उक्त रेज के सहायक परिक्षेत्र अधिकारी के इशारे पर गिरोला समिति में कोच्यिा से इमली खरीदी कर उक्त डिविजन से बाहर बस्तर डिविजन के भानपुरी रेंज के बनियागांव, तुरपुरा, परखनाकोगेरा खण्डसरा एवं अन्य गांव में इमली फूल बनाने का कार्य कराया जा रहा है।
शासन द्वारा निर्धारित मापदंड पर मजदूरी भी नहीं दी जा रही है। समिति को काम नहीं मिलने पर समिति के सदस्यों में काफी आक्रोश है जिसकी शिकायत कमिश्नर से करने की बात कही।
साहब के कहने पर कोचियो का सहाराः
मुलमुला के सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी मोहनलाल ने बताया कि डिविजन के साहब के आदेशानुसार कोचिया से गिरोला समिति में इमली खरीदी कर भानपुरी रेंज के कई गांव में इमली फूल बनाने दिया गया है। साहब जैसा आदेश देते है वैसा करना पड़ता है। . साहब का जब नाम पूछा गया तो गोलमोल जवाब देते हुए फोन काट दिया गया। कई बार दुबारा संपर्क करने का प्रयास करने पर सहायक परिक्षेत्र अधिकारी ने कोई जवाब नहीं दिया।
उच्च परिक्षेत्र के अधिकारी धिरेन्द्र मिश्रा से जब इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस मामले में कुछ नहीं जानता। प्रबंधक एवं डिप्टी रेंजर से जानकारी लेने की बात कही।
डीएफओ भी है अनजानः
कोंडागांव दक्षिण वनमंडल के डीएफओ उत्तम गुप्ता से मामले के संबंध में पूछे जाने पर साहब भी अनजान बने रहे और जानकारी नहीं होने की बत कही। उन्होंने इतना जरूर कहा कि दिखवाता हूँ समूह को काम न देकर कोचियों को काम दिया गया है।
वन विभाग में चल रहा कमीशन का खेलः
कांकेर वन वृत्त के कोडागांव वन मंडल में सब कमीशन का खेल चल रहा है | लॉकडाउन एवं कोरोना संक्रमण का हवाला देकर जिम्मेदार अधिकारी भी घरों में दुबके हुए है | विभाग का सब काम भगवान भरोसे ही चल रहा है। जिम्मेदार अफसर भी अपनी जिम्मेदारी का सही ढंग से निर्वहन नहीं कर रहे है जिसका यह परिणाम है कि रेंजर से डीएफओ तक गोलमोल जवाब देते हुए उक्त कार्य से अनजान बने हुए है।