Breaking दल्लीराजहरा सट्टा पट्टी एवं नगदी के साथ 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
2130

दल्लीराजहरा पुलिस प्रभारी टी एस पट्टावी के मार्गदर्शन में आरक्षक थोमसन पीटर, दीपक वानखेड़े एवं भुनेश्वर यादव द्वारा आरोपियों को सट्टा पट्टी एवं नगदी के साथ गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के तहत धारा 107/116(3) के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है |

पकडे गए आरोपी इस प्रकार है –

  1. आरोपी सुदामा चिकवा पिता फूलचंद चिकवा उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड नं 25 राजहरा बरामद सट्टा पट्टी नगदी रकम 1080
  2. आरोपी रज्जु उर्फ रिजवान पिता रफीक खान उम्र 52 निवासी वार्ड नं राजहरा बरामद सट्टा पट्टी नगदी रकम 510
  3. आशीष महार पिता पुरसोलम 32 वर्ष निवासी वार्ड नं 15 राजहरा सट्टा पट्टी नगदी रकम 940
  4. मनोज पिपरे पिता लखन लाल उम्र 33 निवासी मोती होटल के पीछे राजहरा बरामद सट्टा पट्टी नगदी रकम 1330
सुदामा चिकवा
रज्जु उर्फ रिजवान
आशीष महार
मनोज पिपरे