जगदलपुर पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के निवास पर ईओडब्ल्यू और एसीबी की छापेमारी के विरोध में आज सुकमा जिला बंद का आह्वान किया गया है। बंद का असर सुकमा जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में नजर आ रहा है।
पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के सर्मथन में सुबह से ही कांग्रेस कार्यकर्ता बंद कराने निकल पड़े थे। सुकमा मुख्यालय, कोंटा, छिंदगढ़, केरलापाल, दोरनापाल, तोंगपाल, सभी जगहों पर बंद का असर नजर आ रहा है।