- नेशनल ट्राइबल स्काउट-गाइड रोवर-रेंजर कार्निवाल का आगाज
- मुख्य अथिति लखेश्वर बघेल, अंतागढ़ विधायक अनूप नाग और सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश लखमा ने किया शुभारंभ
जगदलपुर सुकमा जिला मुख्यालय में देशभर के आदिवासी स्काउट, गाइड और रोवर रेंजर्स का जमावड़ा लगा है। ये लोग अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। सुकमा में नेशनल स्काउट – गाइड, रोवर रेंजर कॉर्निंवाल का भव्य आयोजन किया गया है। इसका शुभारंभ बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल, अंतागढ़ के विधायक अनूप नाग एवं सुकमा जिला पंचायत के अध्यक्ष हरीश कवासी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कॉर्निंवाल में आए लोगों को संबोधित करते हुए बघेल ने कहा कि जिस तरह से आप लोगों की प्रतिभा की चर्चा हो रही है, यह बहुत ही प्रशंसा की बात है। जब मेरी पढ़ाई चल रही थी, तब मैं भी एनसीसी कैडेट था। एनसीसी और स्काउटिंग अनुशासन तथा देशभक्ति की सीख देती हैं, जनसेवा का पाठ पढ़ाती हैं। कैडेट रहते मैंने जो कुछ भी सीखा उसी का परिणाम रहा कि जॉब लगने के बाद सुकमा में पोस्टिंग के दौरान सुदूर ग्रामीण अंचलों में जाकर लोगों को जागरूक करने का काम मैंने किया। उस वक्त गाड़ी तथा इलेक्ट्रॉनिक साधन नहीं होते थे, लेकिन मैंने कभी हार ना मानते हुए अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने के लिए सायकल से यात्रा की। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बहुत मेहनत की। तब के सुकमा एवं अभी के सुकमा में बहुत अंतर आ चुका है। स्थानीय विधायक एवं छ्ग शासन के मंत्री कवासी लखमा के कार्यकाल में सुकमा विकास की ओर बहुत तेजी से अग्रसर हुआ है। उनके सुपुत्र जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी एवं नगरपालिका अध्यक्ष राजू साहू के नेतृत्व में भी सुकमा ने काफी तरक्की की है। कार्यक्रम में बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल, अंतागढ़ विधायक अनूप नाग, करन देव, जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी, नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू, जनप्रतिनिधि एवं अनेक कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।