डीएवी स्कूल राजहरा में स्वच्छता निरीक्षण

0
608

डीएवी स्कूल के जूनियर एवम् सीनियर विंग में पढ़ने वाले बच्चों के पालकों द्वारा  संयुक्त खदान मजदूर संघ के पदाधिकारियों से शिकायत की गई थी कि स्कूल प्रबंधन स्कूल परिसर में स्वच्छता प्रबंध को लेकर निष्क्रिय है। इस संबंध में संयुक्त खदान मजदूर संघ का प्रतिनिधि मंडल आज दिनांक 26 जुलाई को डी ए व्ही स्कूल में पालकों के साथ निरीक्षण में गया, जिसमें पाया गया कि स्कूल में लड़कियों के टॉयलेट व वॉशरूम में बहुत ज्यादा गंदगी है एवं नल में पानी भी नहीं आ रहा है। साफ सफाई नहीं होने से बच्चे बीमार हो रहे हैं। 

इसी प्रकार लड़कों का भी टॉयलेट भी बहुत गंदा है तथा WC शीट भी टूटी हुई है, वॉशरूम के दरवाजे भी टूटे हुए हैं। टॉयलेट के  दीवार में दरार भी है, जिसके कारण कभी भी दुर्घटना हो सकती है तथा स्कूल के गॉर्डन एवम् ग्राउंड में चारों ओर गाजर घास तथा अन्य जंगली पेड़ पौधे तथा खरपतवार उग आए हैं, जिसके कारण परिसर में जहरीले कीड़े-मकोड़े, सांप-बिच्छू आदि हो सकते हैं जो कि किसी भी अनहोनी का कारण बन सकता है।  स्कूल में बच्चों के लिए पीने का पानी भी सीधे सिंटेक्स से आ रहा है। स्वच्छ पेयजल के लिए आर.ओ. फिल्टर नहीं लगाया गया है जिसके कारण पानी विशेष तौर पर बारिश के मौसम में बीमारियों को निमंत्रण दे सकता है।  इस प्रकार स्कूल की व्यवस्था को देखने के बाद प्रतिनिधियों एवं पालकों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ रोष व्यक्त किया। यूनियन प्रतिनिधियों ने स्कूल स्टाफ से प्रिंसिपल के बारे में पूछा तो बताया गया कि आज प्रिंसिपल अलका शर्मा छुट्टी पर हैं। कार्यकारी प्रिंसिपल आर.पी. वर्मा से मुलाकात कर स्कूल का निरीक्षण किया गया और देखा गया कि स्कूल में जो प्राथमिक स्तर पर साफ सफाई होनी चाहिए वह स्कूल प्रबंधन के द्वारा नहीं की जा रही है। जनप्रतिनिधियों ने कुव्यवस्था पर अपना रोष व्यक्त किया और कहा कि स्कूल प्रबंधन को साफ सफाई की ओर तुरंत ध्यान देना चाहिए। डी ए वी सीनियर एवं जूनियर विंग स्कूल निरीक्षण के बाद यूनियन प्रतिनिधि उप महाप्रबंधक कार्मिक श्री विकास चंद्रा तथा मुख्य महाप्रबंधक श्री समीर स्वरूप से मिला तथा स्कूल प्रबंधन की लापरवाही एवं रखरखाव संबंधी कमियों से अवगत कराया।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

मुख्य महाप्रबंधक श्री समीर स्वरूप ने तत्काल दोनों जूनियर एवं सीनियर विंग स्कूलों में पीने के पानी के लिए आर.ओ. फिल्टर सिस्टम लगाने के लिए सहमति दी तथा स्कूल की साफ सफाई के लिए प्रिंसिपल को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। चर्चा में यह बात सामने आई कि डीएवी स्कूल प्रबंधन के पास रिपेयर एवं मेंटेनेंस के लिए दो लाख रु. एवं मिसलेनियस फंड में लगभग एक लाख रु. रहता है। स्कूल प्रबंधन इस पैसे का उपयोग स्कूल के रखरखाव एवं साफ सफाई के लिए कर सकता है।

निरीक्षण के दौरान यूनियन प्रतिनिधि मंडल में कमलजीत सिंह मान सचिव, तोरण लाल साहू संगठन सचिव, दान सिंह चंद्राकर कार्यकारी अध्यक्ष, राजेश कुमार साहू कार्यालय सचिव, मोतीलाल जॉर्ज, उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह, श्रीनिवासलु, दीपक पटनायक, राज किशोर मोहंती, विष्णु साहू, गुरमीत सिंह, वेंकट रमन, डीएन सोनवानी, विजय देशमुख तथा अनेक पालक गण उपस्थित थे।