दल्लीराजहरा में इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा कोरोना जागरुकता अभियान चलाया गया‌

0
253

इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा बालोद कलेक्टर सह अध्यक्ष इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी जन्मेजय महोबे , मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जे पी मेश्राम के मार्गदर्शन में एवं रेडक्रास जिला संगठक चन्द्रशेखर पवार के कुशल नेतृत्व में कोरोना जागरुकता अभियान बालोद जिले के दल्लीराजहरा हाट बाजार में चलाया गया‌। आज रविवार को जागरुकता अभियान के तहत् दल्लीराजहरा के विभिन्न स्थान गुप्ता चौक,बस स्टैण्ड चौक जैन भवन चौक में चलाया गया। जागरुकता अभियान के तहत् प्रत्येक दुकान में जाकर व्यापारी व ग्राहक को मास्क लगाकर व सामाजिक दूरी का पालन कर खरीददारी करने की अपील की गई।प्रत्येक दुकानदार, दुकान के सामने सैनिटाईजर अवश्य रखें।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा जागरूकता अभियान के तहत मां काली और कोरोनावायरस रक्तबीज राक्षस का निर्माण कर नाटक के द्वारा लोगों को अपनी बात सुनाने हेतु एक अनूठी पहल की गई इस नाटक को देखने के लिए लोग रुक रहे हैं और इनकी बातों को सुनती रहे और देख भी रहे हैं ऐसे में आने का समय में अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा लोग करना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं जिससे लाडो की स्थिति भी निर्मित हो सकती है इसलिए रक्तबीज नाम आप जो कोरोनावायरस संसार में व्यापक रूप से फैलता जा रहा है जिसका वध करने के लिए भक्तों के द्वारा मां काली को बुलाया जाता है और मां काली इस कोरोनावायरस प्लीज राक्षस का वध करती है इस नाटक में यह दृश्य दिखाया गया है इस जागरूकता अभियान में प्रमुख रूप से डॉली ब्लॉक प्रभारी श्रीमती शशि कला देशमुख संजय बंजारे नरेंद्र ग्वाल मां काली का रूप धारण करने वाली प्रेरणा ग्वाल ,वैशाली ग्वाल ,अदिति ग्वाल ,लोकेश कुमार , हरीश, हर्ष, आकांक्षी ,अनिता,व पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा।

This image has an empty alt attribute; its file name is pushpa01.jpg