सूदूरवर्ती संवेदनशील वनांचल क्षेत्र का विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता – रेखचंद जैन

0
173

ग्राम पंचायत तिरीया,कावापाल,पुलचा में 5-5 लाख रुपए की लागत से होगा माता गुड़ियों का जीर्णोद्धार

वनग्राम तिरीया में 9 लाख रुपए की लागत से बनेगा बाजार शैड

ग्राम पंचायत मांझीगुडा में 36.54 लाख रुपए एवं ग्राम पंचायत कुलगांव में 39.09 की लागत से निर्मित होगा रेट्रोफिटिंग नल-जल योजना

ग्राम पंचायत मांझीगुडा में 36.54 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नल जल योजना के तहत पावर पंप 2 नग क्लोरिनेशन कक्ष,बाउंड्री वॉल, टंकी निर्माण 50 किलो लीटर पाइप लाइन बिछाने का काम 180 मीटर जिससे की 45 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी ग्राम पंचायत कुलगांव में 39.09 की लागत से निर्मित होने वाले नल जल योजना के तहत पावर पंप 1 नग क्लोरिनेशन कक्ष, बाउंड्री वॉल, टंकी निर्माण 45 किलो लीटर, पाइप लाइन बिछाने का कार्य 845 मीटर जिससे की 99 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी के रेट्रोफिटिंग नल-जल योजना का भूमि-पूजन किया |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं उनके निर्देश पर ही हर ग्राम की देवी देवताओं की गुड़ी का जीर्णोद्धार 5-5 लाख रुपए की लागत से किया जा रहा है आज हमारी संवेदनशील सरकार की विकास योजनाएं तिरिया,पुलचा,कावापाल और गुमलवाडा जैसे संवेदनशील वनांचल क्षेत्र तक पहुंच रही है सूदूरवर्ती संवेदनशील वनांचल क्षेत्र में भी नल जल, रोड़,पुल पुलिया, बिजली की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है भाजपा के पंद्रह साल के शासन में जो ग्रामीण क्षैत्र विकास की मुख्यधारा से कटकर रह गए थे आज वहां विकास की रौशनी पहुंच रही हैं |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग,हेमु उपाध्याय,ब्लाक अध्यक्ष नीलू राम बघेल,जनपद सदस्य धनसिग बघेल, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा ,इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह, इंटक जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह भदौरिया, वरिष्ठ कांग्रेसी राधामोहन दास,तिरिया सरपंच धनमती नाग,पंच जमुना नाग,दयमंती,कावापाल सरपंच कमलोचन बघेल,पंच मुठली नाग,गोंची नाग,ग्राम पंचायत गुमलवाडा सरपंच श्रीमती झितरी बघेल,उप सरपंच सोनाधर नाग, वरिष्ठ नेता मंहगू बघेल,भांझीगुडा सरपंच आराबती बघेल उप सरपंच लोकेश सेठिया, कुलगांव सरपंच श्रीमती सोनो कश्यप,पंच मंदना बघेल सेवती भारती सरपंच साडगुड तरुनाथ समेत ग्रामीण उपस्थित रहे |