शिल्पी सांस्कृतिक संस्था द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती प्रभात फेरी में शामिल हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन

0
48

जगदलपुर :- नेताजी अमर रहे'” के जयघोष के साथ शहर भ्रमण कर शहीद पार्क स्थित नेताजी प्रतिमा पर समाप्त हुई प्रभात फेरी शहीद पार्क स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया विधायक कार्यालय के सामने प्रभात फेरी का स्वागत कर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया एवं मिष्ठान वितरित किया। इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की आज का दिन महान स्वतंत्रता सेनानी एवं आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की 127 वीं जयंती के अवसर पर उनके विचारों को आत्मसात करने का दिन है।

नेताजी ने जिस तरह से देश की सबसे प्रसिद्ध नौकरी इंडियन सिविल सर्विस की नौकरी को छोड़ कर देश सेवा को प्राथमिकता दी वह अनुकरणीय है और देश प्रथम की अवधारणा को परिलक्षित करता है उन्होंने कहा की नेताजी के विचार एक व्यक्ति एक विचार के लिए मर सकता है लेकिन वो विचार उसकी मृत्यु के बाद एक हजार जीवन में अवतार लेगा सदैव प्रासंगिक है क्यौं की व्यक्ति की मौत हो सकती है विचार कभी नहीं मरते उन्होंने कहा की नेताजी का जीवन उनके विचार और उनका कठोर त्याग आज के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है और युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए नेताजी ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए अपने जीवन पर्यन्त उनके विचारों को अपनाया तथा कहा की हमें तब तक नहीं रुकना चाहिए जब तक स्वतंत्रता की प्राप्ति ना हो जाए ।इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, पद्म श्री धर्मपाल सैनी, पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, संजय पांडे,सुबीर नंदी,मनोज त्रिपाठी,जतिन राय चौधरी,मलय विश्वास,हरि माधव दास, श्रीमती मृणालिनी विस्वास ,अनिल लुंकड,एन आर कर,राम अवतार शर्मा,एन आर कर, डॉ हेमंत कुमार, सुशील दत्ता, संजीव सिंह, निवेदिता राय चौधरी,गौरनाथ नाग, सूर्या पाणी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।