बालोद पुलिस की शराब तस्करो पर बड़ी कार्यवाही

0
51

दिनांक – 06.07.2023ऽसाइबर सेल टीम बालोद एवं थाना बालोद, डौंडी लोहारा की संयुक्त कार्यवाही। शराब तस्करी में 02 आरोपी गिरफ्तार। 03 पेटी कुल 140 नग देशी प्लेन शराब किमती 11,200/-रूपये जप्त। अवैध कारोबार करने वालो के विरूद्ध बालोद पुलिस की जारी रहेगी कार्यवाही।ऽ पुलिस अधीक्षक, डॉ जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्षन, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) नवनीत कौर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में साइबर सेल बालोद एवं थाना स्तर पर अवैध जुआ ,सटटा ,शराब पर कार्यवाही हेतु विषेष टीम तैयार किया गया।प्रकरण क्रमांक 01. थाना बालोद क्षेत्र के ग्राम देवीनवागांव घर के बाड़ी के पास आरोपी लोमेशकुमार पिता हेमन्त यादव उम्र 18 वर्ष साकिन देवीनवागांव थाना-बालोद जिला बालोद (छ.ग.) के द्वारा घर के बाड़ी में शराब ब्रिकी कर रहा था। जिसे साइबर सेल टीम एवं थाना बालोद टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी लोमेश कुमार के कब्जे से 50 पौवा देषी प्लेन शराब किमती 4000/-रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र.293/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया।

प्रकरण क्रमांक 2. थाना डौण्डी लोहारा क्षेत्र के ग्राम बड़गांव घर के सामने आरोपी दषरथ साहू पिता मात्रा राम साहू उम्र 40 वर्ष साकिन बड़गांव थाना डौण्डी लोहारा जिला बालोद (छ.ग.) के द्वारा घर के सामने शराब ब्रिकी कर रहा था। जिसे साइबर सेल टीम एवं थाना डौण्डी लोहारा टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी दशरथ साहू के कब्जे से 90 पौवा देषी प्लेन शराब किमती 7200/-रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र.100/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया। शराब तस्करों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बालोद नवीन बोरकर, थाना प्रभारी डौण्डी लोहारा राय बहादुर यादव, सउनि विश्राम साहू साइबर सेल सउनि धरम भुआर्य प्र.आर. भुनेष्वर मरकाम, आरक्षक पूरन देवांगन, आरक्षक विपिन गुप्ता, आरक्षक आकाश दुबे, आरक्षक संदीप यादव, आरक्षक छन्नु बंजारे, मनोज मेश्राम, दीपक यादव की सराहनीय भूमिका रही है।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home