दल्ली राजहरा :- नगर के एकमात्र सिनेमाघर माथुर सिनेफलेक्स में 15 अगस्त को ध्वजारोहण का कार्यक्रम हर्षोउल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती शिरोमणि माथुर थीं सर्वप्रथम कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत माता के तैल्यचित्र पर माला चढ़ाकर व गुलाल लगाकर कार्यक्रम की शुरूवात की गई, तत्पश्चात श्रीमती शिरोमणि माथुर जी एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
उक्त कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती शिरोमणि माथुर ने कहा- आज हम जो सुख सुविधा भोग रहें है, उन शहीदों की देन हैं जिन्होने हमारे लिये अपने प्राणों की आहूति दे दी। जहाँ सुई तक हम बाहर से मंगाते थे वहीं आज हम रेलपांत, हवाई जहाज में लगने वाले उपकरण एवं इस्पात से बनने वाले अन्य कई उपकरण निर्यात करते है। हमारे युवा विदेशों में भी अपने हुनर का परचम लहरा रहें हैं।कार्यक्रम को डा. राजीवलोचन शर्मा, अमीत मुंदड़ा, डा. हरीश दासाणी, भरत पटेल ने भी सम्बोधित किया।
घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
उक्त कार्यक्रम में सर्व श्री – छगन पटेल, डा. राजीवलोचन शर्मा, भरत पटेल शेखर रेड्डी, विजय निकोसे, राकेश गुप्ता, अमीत मुंदड़ा, जगेन्द्र भारद्वाज, राजेश श्रीवास्तव, मोहन सिंह, न्यूटन राम, डा. हरीश दासाणी, श्याम गुप्ता, मोहन सिंह, गोपेश गुप्ता, राजू पटेल, मन्नु दासाणी, अमीत कुकरेजा, हितेश पटेल, चेरियन, हीरालाल पवार, मनोज पाटिल, मुकेश पटेल, आयुष्मान भारद्वाज, इरशाद, मनोज दास, राजू दास विजय अग्रवाल संदीप जांगड़े, रवि निषाद, दौलत कोसमा तोरण शर्मा, अभिषेक तिवारी, गुलशन पवन, नितीन पटेल, दिगंत माथुर, पार्थ माथुर, श्रीमती निरूपमा माथुर, श्रीमती नेहा माथुर, श्रीमती गीता भारद्वाज, श्रीमती शेरली डेविड, लगनी बाई, निर्मला, पुष्पा, शांति बाई व राजा सहित चिखलाकसा एवं दल्ली राजहरा के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन श्री राजेन्द्र भारद्वाज व आभार प्रदर्शन श्री आशुतोष माथुर ने किया ।