33 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तृतीय राजहरा शहर में निकाला गया हेलमेट रैली

0
175

दिनांक 14.01.2023 बालोद शहर के मुख्य चौक चौराहों में सामान निकालकर व्यवसाय करने वालों को सामान हटाने दिया गया समझाईश  स्कूली वाहन चालक/यात्री बस चालक/ ऑटो/ टैक्सी / ट्रक चालकों का किया गया स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच परीक्षण  कुसुमकसा साप्ताहिक बाजार में नुक्कड नाटक के माध्यम से आम जनों के बताया गया सड़क सुरक्षा के नियम समझाईश अभियान के साथ-साथ 38 लापरवाह वाहन चालकों पर किया गया 12100 रू. का चालानी कार्यवाही।पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर, श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्षन में एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बालोद नवनीत कौर व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रतीक चतुर्वेदी एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात बोनीफॉस एक्का के पर्यवेक्षण में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी एवं यातायात प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व में बालोद जिले में 33 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम यातायात सप्ताह के तृतीय दिवस राजहरा शहर में हेलमेट रैली निकालकर राजहरा शहर वासियों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया जिसमे थाना राजहरा, डौण्डी, महामाया, एवं ट्रैफिक स्टॉफ बालोद के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा हेलमेट रैली निकाला गया हैलमेट रैली राजहरा शहर के बस स्टैण्ड से प्रारंभ होकर फौव्वारा चौक-गुप्ता चौक-ज्ञानु पेट्रोल पंप-वीर नारायण चौक-पुराना बाजार-माइंस ऑफिस चौक-जैन भवन-सेक्टर एरिया से होते हुए थाना राजहरा में आकर समाप्त हुई। बालोद शहर में मुख्य चौक जैसे घड़ी चौक, जयस्तंभ चौक, पुराना बस स्टैण्ड एवं सदर बाजार मार्ग में दुकानों के सामने सामान निकालकर व्यवसाय करने, अतिक्रमण कर सड़क किनारे व्यवसाय करने वालों के विरूद्व नगर पलिका परिषद बालोद/तहसीलदार बालोद/थाना बालोद एवं यातायात बालोद द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर सड़क किनारे व्यवसाय करने वालो के विरूद्व कार्यवाही किया गया एवं सामान निकालकर व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों एवं दुकानदारों को सामान बाहर नहीं निकालने की समझाईष दिया गया।यातायात सप्ताह के तृतीय दिवस यातायात कर्यालय बालोद में स्कूली बस चालको, यात्री बस चालकों, ऑटो, टैक्सी एवं ट्रक वाहन चालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम चलाया गया

जिसमें 10 स्कूल के बस चालक एवं अन्य 25 वाहन चालक कुल 35 वाहन चालक उपस्थित हुए इनका जिला चिकित्सालय बालोद के डॉक्टरों की टीम द्वारा शुगर/बीपी नेत्र एवं स्वास्थय जांच किया गया सभी वाहन चालक फिट पाएं गए। इस स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय बालोद के डॉक्टर की टीम में डॉ दीपिका पटेल चिकित्सा अधिकारी बालोद, डॉ डॉली. शिवांगी आयुष चिकित्सक, मुकेश कुमार साहू नेत्र सहायक अधिकारी, कमलेश कुमार लैब टैक्नीशियन एवं यातायात बालोद के स्टॉफ उपस्थित रहें।‘‘बालोद के रंग’’ कला जत्था के कलाकारों द्वारा कुसुमकसा के साप्ताहिक बाजार में नुक्कड़ नाटक के माध्यम सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों जैसे बिना हेलमेट वाहन नहीं चलाने, तीन सवारी वाहन नहीं चलाने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने एवं शराब सेवन कर वाहन चलाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक देखने आएं आम नागरिकांे एवं वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा संबंधी पाम्पलेट का वितरण कर शपथ दिलाई गई की सड़क सुरक्षा नियमों का स्वंय तो पालन करेंगे साथ ही दुसरो को भी यातायात नियमों के पालन करने के लिए प्रेरित करेंगें।यातायात सप्ताह के तृतीय दिवस मोटर वाहन चालको को समझाईष कार्यक्रम के साथ-साथ लापरवाह वाहन चालकों के विरूद्व मोटर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें रेड़ सिग्नल जंपिग, बिना हेलमेट, तीन सवारी, ओव्हरलोड़ चलने वाले 38 लापरवाह वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही कर 12100 रू. समन शुल्क वसूल किया गया है।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home