कोरोना महामारी के बढ़ते फैलाव को देखते हुए खदान में कार्यरत नियमित व् ठेका श्रमिकों समस्याओं से अवगत कराने एसकेएमएस द्वारा मुख्य महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

0
1066

संयुक्त खदान मजदूर संघ दल्ली राजहरा के सचिव कामरेड कमलजीत सिंह मान एवं कार्यालय सचिव राजेश कुमार साहू ने कोरोना महामारी के बढ़ते फैलाव में खदान में कार्यरत नियमित एवं ठेका श्रमिकों की समस्याओं से अवगत कराने बाबत मांग पत्र सौंपा श्रीमान मुख्य मुख्य महाप्रबंधक खदान आई ओ सी राजहरा को मांग पत्र में कहा गया कि प्रबंधन से यह मांग है कि राजहरा के अंदर ही कोविड-19 से संक्रमित कर्मचारियों का उपचार होना चाहिए जिसमें की ऑक्सीजन युक्त बेड एवं आई सी यू जैसी सुविधाएं हो ऑक्सीजन लेवल कम होने पर रेमडेसीविर इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो यह व्यवस्था माइंस हॉस्पिटल राजहरा मैं इसलिए होनी चाहिए कि इस बीमारी का अंत कब होगा किसी को भी पता नहीं है |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

खदान प्रबंधन को चाहिए कि खदानों में भी काफी संख्या में कर्मचारी कोविड-पॉजिटिव पाए जा रहे हैं इसलिए सभी विभागों में रोस्टर व्यवस्था से कार्य कराकर कर्मचारियों को राहत देने का कार्य करना चाहिए |

This image has an empty alt attribute; its file name is DPS-3-1.jpg

प्रबंधन ने यह भी मांग की गई थी कि प्रत्येक विभाग में ठेका श्रमिक उत्पादन कार्य में लगे हैं इन कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों का कोविड- पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें छुट्टी की कोई सुविधा नहीं है इन ठेका कर्मचारियों को भी कोरोना पॉजिटिव होने पर छुट्टी का लाभ प्रदान करने का आदेश प्रबंधन जारी करें |

सचिव कमलजीत सिंह मान ने कहा कि हमारी प्रबंधन से अपील है कि कोरोना के प्रकोप को रोकने एवं खदान कर्मचारियों के बेहतर इलाज की स्थानीय स्तर पर लंबे समय के लिए व्यवस्था की जाए यदि 7 दिनों के भीतर प्रबंधन इस पर कोई ठोस पहल नहीं करता है तो कर्मचारी सीधी कार्यवाही करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रबंधन की होगी |