दल्लीराजहरा – अनुसूचित जनजाति के जिलाध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि विक्रम ध्रुवे ने कोविद 19 से बचाव हेतु देश के प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना से बचाव हेतु लगातार विभिन्न स्तरों पर टीकाकरण का सरलीकरण किया जा रहा है | कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण मे 45 वर्ष व उनसे अधिक आयु के लोगो को एक अप्रैल से कोरोना वैक्सीन का टीका लगना शुरू हो गया है ।
दल्लीराजहरा में राजहरा माइंस अस्पताल एवं शासकीय स्वास्थ्य केंद्र चिखलाकसा में शासन के निर्देशानुसार 45 वर्ष या इससे अधिक उम्र के सभी लोगों को टीके लगाए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई है | इस केंद्र में टीकाकरण का फायदा 45 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति ले सकता है यहां टीकाकरण, नि:शुल्क है । उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे स्वास्थ्य केंद्र मे जाकर कोरोना का टीका जरूर लगाए और दुसरो को भी टीका लगाने प्रेरित करे । उन्होंने आगे कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नही है। यह संक्रमण फिर तेजी से फैल रहा है ।
इसलिए तीसरे चरण का टीका जरूर लगाए और अपने आप को सुरक्षित रखे । मास्क व सोशल डिस्टेंस का हमेशा उपयोग करे । ध्रुवे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की हर नागरिको की चिंता करते हुए देश के वैज्ञानिक से वैक्सीन तैयार करवाकर देश का मान बढ़ाया है |