बीजेपी ज्वाइन कर ली पार्षद बी. ललिता ने

0
283
  •  नगर निगम सामान्य सभा की बैठक के बीच आई तस्वीर से कांग्रेस में खलबली 
  • पार्षद बी. ललिता ने लगाया अटकल पर विराम

अर्जुन झा

जगदलपुर क्या बालाजी वार्ड की कांग्रेस पार्षद बी. ललिता ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है? उनके गले में डला भाजपाई दुपट्टा तो कुछ यही कहानी बयां कर रहा है। नगर पालिक निगम जगदलपुर की आज चल रही सामान्य सभा बैठक के बीच पार्षद बी. ललिता की दो ऎसी तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिन्होंने कांग्रेसी खेमे में खलबली मचा दी है। हालांकि शाम होते होते इन अटकलों की हवा खुद बी. ललिता ने निकाल दी।

कांग्रेस पार्षद बी. ललिता से जुड़ी दो तस्वीरों ने जगदलपुर के सियासी गालियारे में तूफान खड़ा कर दिया है। बी. ललिता जगदलपुर नगर निगम के बालाजी वार्ड की निर्वाचित कांग्रेस पार्षद हैं। उनसे जुड़ी दो ऎसी तस्वीरें सामने आई हैं, जो इस बात की तस्दीक करती हैं कि बी. ललिता ने भाजपा का दामन थाम लिया है। एक तस्वीर में बी ललिता उप मुख्यमंत्री अरुण साव, महापौर सफीरा साहू, वरिष्ठ भाजपा पार्षद संजय पाण्डेय एवं अन्य लोगों के साथ खड़ी नजर आ रही हैं। यह तस्वीर किसी कार्यालय, संभवतः उप मुख्यमंत्री साव के कार्यालय की प्रतीत हो रही है। वहीं दूसरी तस्वीर में बी. ललिता जगदलपुर की भाजपाई महापौर सफीरा साहू के साथ बैठी दिख रही हैं, उनके और सफीरा साहू के गले में भाजपाई दुपट्टा डला हुआ है और दोनों ही विक्ट्री साइन दिखा रही हैं। नगर में चर्चा चल पड़ी है कि बी. ललिता ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। उल्लेखनीय है कि महापौर सफीरा साहू भी पहले कांग्रेसी थीं और कुछ माह पहले ही वे भाजपा में शामिल हो गई थीं। उनके पीछे कुछ कांग्रेसी पार्षदों ने भी भाजपा ज्वाइन कर ली थी। अब बी. ललिता के कथित रूप से भाजपा में चले जाने की अटकलों के बीच जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की बेचैनी बढ़ गई है। वहीं आम नागरिक कह रहे हैं कि नगर निगम जगदलपुर का पूरी तरह भगवाकरण हो जाएगा।

बी. ललिता ने किया इंकार

नगर निगम सामान्य सभा की बैठक समाप्त होने के बाद मीडिया ने पार्षद बी. ललिता को घेर लिया। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए बी. ललिता ने वायरल तस्वीरों के संबंध में कहा कि वो फोटो गलत हैं, मैं उसका खंडन करती हूं। सफीरा साहू जी साढ़े चार साल से महापौर हैं, उनसे मेरी पर्सनल ट्यूनिंग है। हम दोनों साथ बैठे हैं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि मैं भाजपा में चली गई। अगर मुझे भाजपा ज्वाइन करनी ही होगी तो डंके की चोट पर करूंगी, मैं किसी से डरती नहीं। बी. ललिता ने कहा -मैं कांग्रेस में हूं, आजीवन कांग्रेस में रहूंगी और मरूंगी तो कांग्रेस के झंडे तले ही।