अन्नदाता परेशान, व्यवस्था बेहाल, किसान कंगाल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार मालामाल

0
282

आज डौंडी नगरपंचायत अध्यक्ष सोमेश सोरी जी डौंडी ने धान खरीदी केन्द्र में पहुँच कर, किसानों से धान खरीदी कि व्यवस्थाओ और किसानों को खरीदी केंद्र में होने वाली समस्याओं के बारे में अन्नदाताओं से मिलकर जानकारी लिया..अन्नदाताओं से चर्चा के दौरान राज्य सरकार व धान खरीदी संस्थाओं द्वारा अनियमितता और किसानों को हो रही विभिन्न समस्याओं कि जानकारी मिली, उपज को बेचने के लिए किसानों को महीने भर तक इन्तेजार करना पड़ रहा है..!खरीदी केंद्र में जो मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए उसकी भी अनिभिज्ञता है..! अवगत हो कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी कि सबसे महत्वकाशी योजना जिसमे केंद्र सरकार द्वारा किसानों को पिछले वर्ष धान खरीद का समर्थन मूल्य 1900₹ प्रति क्विंटल से बढ़ा कर इस वर्ष से 2060₹ प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य कि राशि कि गई.! जिससे अन्नदाताओं को उनके फसल का अधिकतम व वास्तविक मूल्य मिल सके..!

किंतु दुर्भाग्यवश राज्य की कांग्रेस सरकार के गलत नीतियों और शासन प्रशासन के लापरवाही के चलते किसानों को अबतक न समर्थन मूल्य मिला है और न ही राज्य की भूपेश सरकार द्वारा घोषित बोनस प्राप्त है.! ऐसे में यदि किसानों को आधी अधूरी बोनस राशि मिलती भी है तो, राशि के लिए महीनों इंतज़ार करना पड़ता हैं..! इस तरह से महीनों इन्तेजार के बाद छोटे छोटे किश्तों में राशि मिलने के बाद अधुरी प्राप्त राशि को अन्नदाताओं द्वारा खेती के लिए लिए गए सहकारी बैंक के कर्ज चुकाने के रूप में निकल जाता है..! छत्तीसगढ़ के घोटालेबाज़ सरकार को देखकर लगता है कि ये सरकार जिन किसानों के मत की बदौलत सत्ता का सुख भोग रही है उन्हें ही अपनी फसल के मूल्यों के लिए ठोकरे खानी पड़ रही है \

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home