विधायक बेंजाम ने छिंदगढ़ ब्लॉक में की सौगातों की बारिश

0
55
  • अनेक गांवों में किया निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण
  • टैंकर देने और रंगमंच निर्माण की घोषणा भी की राजमन बेंजाम ने

लोहंडीगुड़ा चित्रकोट के विधायक राजमन बेंजाम ने बुधवार को छिंदगढ़ विकासखंड की अनेक ग्राम पंचायतों में सौगातों की बारिश कर दी। उन्होंने अनेक निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इस दौरान बेंजाम ने कई गांवों में पेयजल टैंकर उपलब्ध कराने तथा रंगमंच बनवाने की घोषणा भी की।विधायक राजमन बेंजाम 21 जून को छिंदगढ़ ब्लॉक में स्थित अपने निर्वाचन क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के दौरे पर थे। गांवों में लोगों ने उनका भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया। बैज ने ग्राम पंचायत सौतनार में बालक आश्रम नयापारा में 18.59 लाख रु. की लागत से 250 मीटर अहाता निर्माण, बड़े पुलिया से कमलू घर तक 10 लाख रु. की लागत से 250 मीटर सीसी सड़क निर्माण, नयापारा से चिउवाड़ा सड़क पर 5.75 लाख की लागत से 2 मीटर पुलिया निर्माण, ग्राम पंचायत इड़जेपाल के गाड़मरास में 10 लाख रु. की लागत से 250 मीटर सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। विधायक राजमन बेंजाम ने काचीररास सड़क पर 3.98 लाख रु. की लागत से निर्मित 1.50 मीटर पुलिया, खासपारा में आंगनबाड़ी भवन, कुपीडीह पारा में आंगनबाड़ी भवन, बोदा घर से प्राथमिक शाला कोदाभाटा तक 8.98 लाख रु. की लागत से निर्मित 220 मीटर सीसी सड़क, मुख्य मतंग से तेली घर तक 9.40 लाख की लागत से बनी 230 मीटर सीसी सड़क, ग्राम पंचायत कौकावाड़ा कुम्हारपारा में उमा घर के पास 5 लाख की लागत से निर्मित 1.50 मीटर स्पॉन पुलिया, नयापारा से जांगरपारा मार्ग पर 6 लाख की लागत से बने 2 मीटर स्पॉन पुलिया का लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक बेंजाम ने काचीररास व नामापारा में रंगमंच निर्माण हेतु 2 -2 लाख रुपए, कौकावाड़ा हाई स्कूल में सायकल स्टैंड निर्माण, ग्राम पंचायत इड़जेपाल में पानी टैंकर उपलब्ध कराने व रंगमंच निर्माण हेतु 2 लाख रुपए देने की घोषणा की।

हम लॉलीपॉप नहीं थमाते : बेंजाम

विधायक राजमन बेंजाम ने कहा कोरोना काल की विषम परिस्थितियों में भी हमारी कांग्रेस ने सरकार इस क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के लिए बेहतर काम किया। मेरे विधायक निर्वाचित होते ही मुझे एक चुनौती के रूप में सौतनार में पुलिया निर्माण कराने की जिम्मेदारी मिली। मैंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष के समक्ष प्रस्ताव रखा, मुख्यमंत्री बघेल ने तत्काल पुलिया निर्माण की स्वीकृति दे दी।उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में बीजेपी के लोग जूते, चप्पल बांटकर तेंदूपत्ता संग्राहकों को लॉलीपॉप थमाते थे। हमारी सरकार तेंदूपत्ता तोड़ने वालों को जूते चप्पल न बांटकर नकद राशि भुगतान करने का काम कर रही है। बीजेपी के शासन में सुकमा जिले के लगभग 300 स्कूल बंद पड़े थे। जब प्रदेश में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार आई तब बंद पड़े स्कूलों को फिर से खोलने के साथ ही कूकानार जैसे सुदूर अंचल में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले गए हैं।इस दौरान विधायक राजमन बेंजाम के साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बिरसिंग बघेल, जिला पंचायत सदस्य सोमाराम नाग, जनपद सदस्य सोमारी बघेल, विधायक प्रतिनिधि अशोक चौहान, देवा उइके, सरपंच सौतनार अर्जुन मरकाम, कोडरीपाल सरपंच, कौकावाड़ा सरपंच पति धनीराम, गाड़मरास सरपंच भीमाराम मरकाम, संजय मरकाम, देवलाल,राजू चौहान, सुनील यादव, जयपाल चौहान, जितेंद्र चौहान, शंकर दास, ज्ञानेंद्र चौहान, गोबरे सिंह, अनुज चौहान, आयतु राम, संतोष नाग, बबलू नाग, चेतन नाग, शंकर नाग, रमेश कुमार, सुकमन बघेल, रामकुमार, रामसिंग एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्त्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।