कांग्रेस आज प्रदेशभर में करेगी धरना प्रदर्शन

0
18
  •  मोदी सरकार लोकतंत्र की हत्या करने पर आमादा : बैज
    रायपुर संसद से 142 सांसदों के निलंबन के विरोध में इंडिया गठबंधन के निर्णय अनुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूरे राज्य में 22 दिसंबर को धरना प्रदर्शन का आह्वान किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि संसद की सुरक्षा में हुई चूक के खिलाफ आवाज उठाने वाले विपक्षी दलों के 142 सांसदों को संसद से निलंबित किया जाना लोकतंत्र की हत्या के समान है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार दमनकारी कदम उठा रही है। जायज मुद्दे उठाने वाले सांसदों को अलोकतांत्रिक तरीके से सदन से निकाल दिया जाता है। आज सरकार की गलत नीतियों की खिलाफत करना गुनाह हो गया है। संसद के अंदर युवाओं द्वारा किया गया कृत्य गलत है, लेकिन यह घटना साबित करती है कि आज युवा बेरोजगारी और महंगाई के कारण परेशान हो चले हैं और अपनी पीड़ा से सरकार के कर्णधारों को अवगत कराने के लिए उन्हें उल्टे सीधे कदम उठाने हेतु मजबूर होना पड़ रहा। विपक्षी सांसद संसद की सुरक्षा में हुई चूक के विरोध में और संसद में प्रवेश के लिए उक्त युवाओं को पास जारी करवाने वाले भाजपा सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग संसद में उठा रहे थे। इस मसले पर सरकार ने सदन में कोई जवाब नहीं दिया उल्टे विपक्ष के 142 सांसदों को निलंबित कर दिया गया। इस मनमानी कार्रवाई के विरोध में इंडिया एलायंस ने 22 दिसंबर को पूरे देश में दोपहर 12 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक धरना प्रदर्शन करने का फैसला किया है। बैज ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी इसी दिन धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने बताया कि प्रदेश मुख्यालय तथा सभी जिला मुख्यालयों में 22 दिसंबर को तय समय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। गैदू ने पीसीसी चीफ के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटियों को इस संबंध में परिपत्र जारी कर दिया गया है गैदू ने सभी प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों से आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है।