भानपुरी – सीआरपीएफ एफ / 188 बटालियन पुसपाल घाट, बस्तर द्वारा अपने परिचालनिक क्षेत्र अंतगर्त सुदूरवर्ती एवं नक्सल ग्रस्त क्षेत्र, रतेंगा, और पुसपाल थाना लोहडीगुडा, जिला- बस्तर (छत्तीसगढ़) में सिविक एक्सन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सिविक एक्सन कार्यक्रमका आयोजन भावेश चौधरी कमाण्डेन्ट 188 बटालियन के निर्देशन में अशोक निगुडे द्वितीय कमान अधिकारी बन्ना राम सहायक कमाण्डेन्ड – एफ / 188 बटालियन एवं अन्य जबानो के उपस्थिति में किया गया। सिविक एक्सन कार्यक्रम के तहत ग्राम विकास समिति रतेंगा एवं ग्राम विकास समिति पुसपाल को सामाजिक अवसरों के आयोजन हेतु आवश्यक वस्तुए जैसे भगोना, कडाही बाल्टी चम्मच इत्यादि का वितरण किया गया इस अवसर पर ग्राम विकास समिति रतेंगा की शान्ति कश्यप सरपंच कवल कश्यप रतेंगा के ग्रामीण व ग्राम विकास समिति पुसपाल के सुकूल राम कश्यप सरपंच एवं ग्रामीण उपस्थित थे। इस अवसर पर अशोक निगुडे द्वितीय कमान अधिकारी ने अपने संबोधन में सिविक एक्सन प्रोग्राम का महत्व बताया। उन्होने बताया की देश के नागरिको की रक्षा के लिए सी.आर. पी. एफ सदैव तत्परता से कार्य कर रही है। अपने उदबोधन के माध्यम से ग्रामीणों का मनोबल बढ़ाया तथा बच्चों को अपना भविष्य संवारने हेतु कुछ टिप्स दिये। ग्रामीणों ने के०रि०पु०बल के इस कार्य की सरहना की । इस प्रकार के आयोजन से सुरक्षा बलो एवं ग्रामीणों के बीच बेहतर एवं मधुर संबंधों को बढ़ावा मिल रहा है। ग्रामीणो ने इस अवसर पर बताया कि रतेंगा एवं पुसपाल के लगभग 4000 नागरिक सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में के०रि०पु०बल द्वारा प्रदान की गई वस्तुओं का उपयोग कर लाभांवित हो सकेगे ।
Home छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समाचार एफ / 188 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा ग्राम रतेंगा और पुसपाल जिला बस्तर...