बस्तर सांसद दीपक बैज और टीम का सार्थक प्रयास लाया रंग… कोविड सेंटर धरमपुरा की व्यवस्था सुधरी… मरीजों ने सांसद और टीम को कहा धन्यवाद…

0
349

जगदलपुर… समूचा बस्तर क्षेत्र इन दिनों वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण के खिलाफ जंग लड़ रहा है और इस जंग में बस्तर क्षेत्र की जनता के साथ क्षेत्र के युवा सांसद दीपक बैज जंग के खिलाफ लड़ाई की कप्तानी शानदार तरीके से कर रहे हैं इन दिनों बस्तर सांसद बस्तर क्षेत्र से कोरोना भगाओ अभियान में जुटे हुए हैं सांसद महोदय की सर्वोच्च प्राथमिकता क्षेत्र की जनता को इस महामारी काल में राहत पहुंचाने की दिख रही है उन्होंने अपना तथा अपनी टीम का नंबर सार्वजनिक करते हुए बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों के लोगों से मार्मिक अपील कर किसी भी प्रकार की मदद के लिए तैयार रहने की बात कही है नंबर सार्वजनिक होने के बाद से संभाग के सभी जिलों के अस्पतालों की व्यवस्थाएं सुधारने लगातार सांसद एंड टीम जुटी हुई है बस्तर क्षेत्र के अलग-अलग जिलों के लोग लगातार सांसद महोदय से संपर्क कर मदद भी प्राप्त कर रहे हैं लोगों को संपर्क के तुरंत बाद सांसद और टीम से मिल रही मदद से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में क्षेत्र की जनता को बड़ी राहत मिल रही है |

दरअसल ऐसा ही कुछ पिछले दिनों देखने को मिला जब धरमपुरा कोविड-19 अस्पताल के मरीजों ने सांसद महोदय से संपर्क कर अस्पताल में मिल रही व्यवस्था के संबंध में चर्चा की… सांसद महोदय ने मरीजों की मांग पर तत्काल गंभीरता से कार्यवाही करते हुए स्वयं तथा अपनी टीम के साथ सदस्यों के माध्यम से मरीजों को राहत दिलाने का प्रयास शुरू कर दिया था सांसद जी की टीम की तरफ से अनुराग महतो, सौरभ तिवारी,सुशील मौर्य, जाहिद हुसैन और मनोज यादव लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं सांसद महोदय ने स्वयं SDM जीआर मरकाम को कॉल कर मरीजों को राहत पहुंचाने और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने दिशा निर्देश दिए थे SDM जीआर मरकाम ने भी सांसद महोदय से मिले निर्देश को गंभीरता से लेते हुए लगातार प्रयास किया…

जिसके बाद लगातार अस्पताल की व्यवस्था सुधर रही है मरीजों ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी अरसे के बाद उन्हें खाने में अच्छे स्वाद के साथ भोजन उपलब्ध कराया गया तथा अब सेंटर में पानी की भी किल्लत सांसद महोदय के प्रयासों के बाद समाप्त हो गई है सांसद एंड टीम के सक्रिय होने के बाद नगर निगम के माध्यम से पानी की व्यवस्था भी की जा रही है उत्तम भोजन व्यवस्था और पानी की उपलब्धता से अस्पताल में भर्ती मरीजों के चेहरे की मुस्कान वापस लौट आई है इस पूरी व्यवस्था को सुधारने के दौरान बस्तर सांसद की टीम से युवा कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य अनुराग महतो और सौरभ तिवारी की भूमिका विशेष तौर पर सराहनीय रही है…

धरमपुरा कोविड-19 अस्पताल में भर्ती मरीजों ने भोजन व्यवस्था और पानी की किल्लत समाप्त होने पर बस्तर सांसद और उनकी टीम को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया है…

सांसद महोदय के लगातार किए जा रहे प्रयासों से अब इस वैश्विक महामारी से उभरने की आस क्षेत्र की जनता में दिखने लगी है इसी का ही परिणाम है कि लोग लगातार संपर्क के बाद सांसद और उनकी टीम की तरफ से मिल रही मदद के चलते बड़ी राहत महसूस कर रहे हैं |