- बकावंड-करपावंड-कोलावल मार्ग व जगदलपुर बाईपास रोड निर्माण को तय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश
जगदलपुर. कलेक्टर चंदन कुमार ने रविवार को जिले में चल रहे सड़क विकास कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने बस्तर जिले को ओड़िशा राज्य से जोड़ने वाले बकावंड- करपावंड- कोलावल मार्ग और जगदलपुर शहर के बाईपास रोड के पुनः निर्माण का निरीक्षण कर समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए।
बकावंड- करपावंड- कोलावल से ओड़िशा सीमा को जोड़ने वाली 26 किमी लंबी सड़क का निर्माण 21 करोड़ 44 लाख रु. की लागत से किया जा रहा है। कलेक्टर कुमार ने सड़क निर्माण को दिसंबर माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ओड़िसा राज्य की सीमा तक जाकर सड़क विकास कार्य का अवलोकन किया। इसके उपरांत लगभग 41 करोड़ की लागत से 19.29 किमी लंबी जगदलपुर बाईपास रोड के पुनः निर्माण कार्य का अवलोकन कर इस कार्य को जून माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता एके सिंह, एसडीओ
आरके बतरा, देवांगन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।