शासन की नरवा विकास योजना का जंगल भूमि निरीक्षण में गए रेंजर सहित स्टाफ के सात लोगो को मधुमक्खी ने किया ताबड़तोड़ हमला।

0
369

डौंडी :- राज्य शासन की महत्वपूर्ण नरवा विकास योजना तहत क्षेत्र के आमडुला स्थित काकडकसा जंगल नाला में चेक डेम हेतु भूमि स्थल का निरीक्षण करने बाईक को छोड़कर दुर्गम जंगल की ओर करीब 200 मीटर अंदर पैदल ही चले गए , जहां डौंडी वन विभाग रेंजर एवं अन्य सात स्टॉप को किसी पेड़ पर बैठे मधुमख्खियों की झुंड ने अचानक हमला करना शुरू कर दिया जिससे अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया सभी मधुमख्खी से बचाव करते इधर उधर भागते किसी तरह बाईक के करीब पहुँचे, इस दौरान मधुमक्खी डंक से सभी लोग घायल हो गए थोड़ी देर बाद उन्हें फीवर आना शुरू हो गया। स्तिथि देखते हुए सभी घायल पास के आमडुला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचकर अपना ईलाज करवाये डॉक्टर द्वारा उन्हें जरूरी इंजेक्शन व दवाई दी गई। सबसे ज्यादा घायल अवस्था मे रेंजर थे जिन्हें करीब दस से बारह मधुमख्खी ने डंक मारा था। घटना कल गुरुवार का है बावजूद रेंजर आज डौंडी वनविभाग कार्यालय में फीवर रहने पर भी अपनी ड्यूटी का फर्ज निभा रहे है।