सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन का पोस्टर विमोचन किया यह राष्ट्रीय अधिवेशन नागपुर में आयोजित होने जा रहा है पोस्टर विमोचन के उपरांत अभाविप कार्यकर्ताओं ने छात्रों को अधिवेशन में भाग लेने के लिए भी आमंत्रित किया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का यह राष्ट्रीय अधिवेशन नागपुर में 25 और 26 दिसंबर को होगा जिसमें विभिन्न प्रांतों के प्रमुख उपस्थित रहने वाले हैं साथ ही इस अधिवेशन को देशभर के अलग-अलग जिलों में इकाई स्तर पर कार्यकर्ताओं के बीच में वर्चुअल माध्यम से आयोजन भी किया जाएगा इसे देखते हुए सभी कार्यकर्ताओं में व्यापक उत्साह का माहौल है |
ज़िले भर के अलग-अलग इकाइयों के लगभग सभी कार्यकर्ता वर्चुअल माध्यम से राष्ट्रीय अधिवेशन से सीधे ही जुड़ पाएंगे इसी क्रम में आज राष्ट्रीय अधिवेशन का पोस्टर विमोचन विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया जिला संयोजक सुमित कौशिक ने बताया कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले अभाविप के राष्ट्रीय अधिवेशन में विभिन्न राज्यों के छात्र सहभागिता करते हैं तथा विविध क्षेत्रों से आने वाले छात्रों का अद्भुत संगम इन अधिवेशनों में देखते ही बनता है |
कोरोना महामारी के चलते इस बार राष्ट्रीय अधिवेशन के स्वरूप में परिवर्तन होकर यह आभासी माध्यम पर शिफ्ट हुआ है छात्रों से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों के संदर्भ में यह अधिवेशन देश के युवाओं को दिशा देने का काम करेगा नगर मंत्री ने बताया कि अपने इकाई स्तर पर अधिवेशन के लिए विभिन्न तैयारियां की जा रही है एवं कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए ऐसा लग रहा है मानो प्रत्यक्ष आयोजन अधिवेशन का यहां होने जा रहा है।
25 तारीख को नागपुर से वर्चुअल माध्यम से सभी कार्यकर्ता अधिवेशन में सम्मिलित होंगे कोरोना की परिस्थितियो में भी देशभर से लाखों कार्यकर्ता वर्चुअल माध्यम से अधिवेशन में सम्मिलित होने जा रहे हैं पोस्टर विमोचन में मुख्य रूप से नगर मंत्री आशुतोष कौशिक जिला कार्यसमिति सदस्य सोनू सोनकर, नगर सह मंत्री अमित कौशिक ,नगर विद्यालय प्रमुख जीत यदु , जयप्रकाश सिबाना , पुष्कर देशमुख , चित्रांश देशमुख ,आशीष ,योगेश ठाकुर,टिकेश साहू ,मिथलेश ,परितोष साहू, ऊजांशु देशमुख समस्त अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित थे..