दुर्ग – पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर 3 युवकों से 15 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है | युवकों ने आरोपी को रुपये तो दे दिए किन्तु जब आरक्षक भर्ती के रिजल्ट में युवकों का नाम नहीं आया तो उन्होंने आरोपी से रुपये वापस करने की मांग की जिससे आरोपी द्वारा रुपये वापस देने के नाम पर घुमाने लगा तो युवकों ने आरोपी के खिलाफ ठगी किये जाने को लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी |
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रेंगाकठेरा निवासी मिलेश चतुर्वेदी (24) ने रविवार को उसके दो अन्य साथी केवल कुमार बांधे और कुंदन कुमार से ठगी करने की शिकायत की है। उसने शिकायत में बताया कि पुलिस आरक्षक की भर्ती के लिए तैयारी कर रहे थे। इसी बीच दिसंबर 2020 को फरसगांव जिला कोंडागांव निवासी दीपेन्द्र कुमार नाग (35) से उनकी मुलाकात हुई जिसने खुद को पुलिस का बहुत बड़ा अधिकारी कांकेर में पदस्थ होना बताया और यह भी कहा कि उसने बहुत सारे युवकों की पुलिस में नौकरी लगवाई है और वह उन तीनों युवकों की नौकरी लगवाने में मदद कर सकता है | जिससे वे तीनों युवक आरोपी के झांसे में आ गए और तीनों से 8, 5 और 2 लाख रुपये ले लिए |
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
जब पुलिस भर्ती का रिजल्ट आया तो उसमे उन तीनों युवकों का नाम नहीं था उन्होंने आरोपी दीपेन्द्र कुमार नाग को कॉल किया किन्तु फ़ोन बंद आया जिसके बाद वे तीनों उसके घर पहुंचे और अपने रुपये वापस मांगने लगे किन्तु आरोपी द्वारा आज कल करते हुए 8 माह से टालमटोल कर रहा है जिसे देखते हुए युवकों ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई |