- नेता प्रतिपक्ष ने अपने निवास में किया सम्मान
जगदलपुर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के पार्षद संजय पांडे ने नमन अभियान के तहत स्वच्छता दीदियों और सफाई मित्रों का सम्मान अपने निवास स्थान पर किया। रोज सुबह घरों से एकत्र गीले व सूखे कचरे को सेग्रेगेट कर ऑटो में ले जाने वाली बहनों तथा उनके सहयोगी पुरुषों को सम्मानित करने अभियान नमन शासन स्तर पर नगर निगम जगदलपुर द्वारा चलाया गया। स्वच्छता दीदियों व सफाई मित्रों को प्रोत्साहित व सम्मानित करने और जगदलपुर की स्वच्छता रैंकिंग में सुधार लाने हेतु यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस अवसर पर संजय पांडे ने अपने घर में फूल माला पहनाकर अपने परिवार के साथ स्वच्छता कर्मियों की आरती उतारी और तिलक लगाकर उनका सम्मान किया।
बेहद आत्मीय पलों के बीच उनको भोजन और मिष्ठान खिलाकर उपहार देते हुए पूरा परिवार और मित्रगण एकत्रित हुए। इस अवसर पर संजय पांडे ने कहा कि वास्तव में ये नारी नही, नारायणी हैं। इन्हें कभी वार्ड पार्षद का तो कभी वार्ड के लोगों का या फिर नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा भी कार्य को लेकर डांट डपट दिया जाता है। इनके कार्यों के महत्व को कोई समझता नहीं है। सभी घरों से कचरा एकत्रित कर उसे छांटने का काम ये महान लोग अत्यंत गंदगी में रहकर करती हैं और शहर को साफ सुथरा रखने में अमूल्य योगदान देती हैं। इसलिए वास्तव में इन्हें नारायणी का दर्जा देता हूं। नर सेवा ही नारायण सेवा है। इस दौरान पाण्डेय के पारिवारिक मित्र लक्ष्मण झा, पंकज आचार्य, तेजपाल शर्मा, देवेश चांडक, और नगर निगम से अजय बनिक, रूपेश आदि उपस्थित थे।