छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप के प्रयासों से बस्तर ब्लॉक ग्राम कुंगरपाल के निवासी निलदाई कश्यप,ग्राम सोनारपाल चंदू लाल नायक पिता घासू नायक,ग्राम घोटिया सुगरी कश्यप पति स्व.कोसा कश्यप,ग्राम बोडनपाल ललित मौर्य पिता चेरगा मौर्य,ग्राम मुजेला वेदमती ठाकुर,पति मित्रनाथ ठाकुर को इलाज और आर्थिक स्थिति के लिए मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से प्रदान की गई
इस दौरान सुगरी कश्यप ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप का आभार व्यक्त करते हुए कहा की कांग्रेस की संवेदनशील सरकार के कारण अब वे अपने परिवार का अच्छे से भरण पोषण करवा सकता हु इसके लिए वे और उनके परिजन मुख्यमंत्री जी एवं विधायक के आभारी रहेंगे साथ ही निलदाई कश्यप ने भी मुख्य मंत्री और विधायक चंदन कश्यप को धन्यवाद दिया और कहा की अब मैं पूरे परिवार का अच्छे से ख्याल रख पाऊंगी अब मैं और मेरा पूरा परिवार मुख्यमंत्री और नारायणपुर विधायक जी आभारी रहेंगे।