- मुखबिरी के शक में मार डाला निरीह युवकों को
- मामला तर्रेम थाना क्षेत्र का, पुलिस जुटी जांच में
जगदलपुर बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है। नक्सलियों ने रविवार रात तर्रेम थाना क्षेत्र के बुड़गीचेरु के दो निर्दोष युवकों की धारदार हथियार से हत्या कर दी। 32 वर्षीय राजू कारम एवं 27 वर्षीय मुन्ना माडवी को नक्सली ने घर से निकाल कर जंगल में ले गए। वहां जन अदालत लगाकर दोनों युवकों से पूछताछ की गई फिर सीधे उनकी हत्या का फरमान जारी कर उन्हें धारदार हथियार से निर्ममता पूर्वक मार डाला गया।
नक्सलियों ने शवों के पास पर्चा भी छोड़ा है। परिजनों व ग्रामीणों ने इसकी सूचना तर्रेम थाना में दी। एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने बताया थाना से पुलिस बल घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। क्षेत्र में सर्चिंग अभियान बढ़ा दिया गया है। ग्रामीण युवकों की हत्या से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। ऐन पंचायत चुनाव वक्त इस तरह घटनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार अभियान पर असर पड़ेगा।