Breaking पत्रकार द्वारा देश के प्रसिद्ध चैनलों के नाम पर फर्जी बिल बुक छपवा कर वसूली करने वाला गिरफ्तार

0
649

जगदलपुर – पत्रकार द्वारा देश के प्रसिद्ध चैनलों के नाम पर बिल बुक छपवा कर वसूली करने वाला फर्जी पत्रकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | फर्जी पत्रकार बकावंड ब्लॉक का रहने वाला हैं | पत्रकार के पास से पुलिस ने आईडी,बिल बुक ,सील बरामद किया है. राष्ट्रीय चैनलों के नाम पर बिल बुक छपवा कर ग्राम पंचायतों में विज्ञापन की वसूली करता था इनका शिकार

This image has an empty alt attribute; its file name is image-25.png

ग्राम पंचायत के पंच सरपंच होते थे.विज्ञापन के नाम पर पंचायतों में बिल लगाकर जमकर वसूली कर रहे थे. उसने  ना  केवल बिल बुक छपाया  बल्कि फर्जी सील लगाकर राष्ट्रीय चैनलों को बदनाम करने की  कोई कसर नहीं छोड़ी यह फर्जी काम कोई एक आदमी नहीं बल्कि पूरा का पूरा गैंग इस काम को अंजाम दे रहे थे इस तरह की अवैध उगाही का कार्य चरामा से लेकर कोंटा तक करते थे |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-23.png

जब इस की जानकारी जब उक्त चैनलों के संभागीय प्रतिनिधियों को लगी तो थाना कोतवाली व बोधघाट में लिखित शिकायत की तब जाकर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वसूली में संलिप्त नीलांबर सेठिया को गिरफ्तार किया गया और उसके इस कार्य में संलिप्त बिल बुक

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

छापने वाले शेख माकिज उर्फ़ सोनू को हिरासत में लिया है | नीलांबर सेठिया के अन्य सहयोगी भी हैं जो गैंग बनाकर  विभिन्न पंचायतों में बिल भेज कर वसूली में जुटे थे | पुलिस ने आरोपी नीलांबर सेठिया के खिलाफ धारा 420.419,468,471,120 तथा बिल बुक छापने वाले मकीज पर कॉपीराइट एक्ट की तहत कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज किया है |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png