Breaking जिले में खाद्य विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाही पीडीएस गेंहू का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा

0
324

बालोद – जिले में खाद्य विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई जिसमे 7 क्विंटल पीडीएस गेंहू का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया | जब्त किए गए गेंहू की बोरियों को बालोद नगरपालिका के राशन दुकान में रखा गया हैं | प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम ग्राम सिवनी

This image has an empty alt attribute; its file name is image-25.png

स्थित महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित ईच्छा महिला स्व सहायता समूह से वाहन क्रमांक CG04 JD 0805 में 7 क्विंटल रेडी टू ईंट गेंहू सांकरा की ओर ले जाया जा रहा था। तभी खाद्य विभाग की टीम द्वारा नगर के जय स्तम्भ चौक के पास वाहन को रोककर चालक से

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

पूछताछ की गई तो वाहन चालक हडबडा गया और किसी प्रकार का संतुष्टि पूर्ण जवाब नही दिया गया | जिसके बाद खाद्य विभाग ने मौके पर कार्यवाही कर पंचनामा बनाकर वाहन में

This image has an empty alt attribute; its file name is image-23.png

मौजूद गेंहू की 14 बोरियों को राशन दुकान में रख, वाहन को पुलिस थाने के जाया गया और पुलिस द्वारा इसके बारे में गहन जांच पड़ताल की जा रही है |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png