जगदलपुर चंदैया मेमोरियल मेथोडिस्ट एपिस्कोपल चर्च लालचर्च के तत्वावधान में सोशल कमेटी के सहयोग से क्रिसमस की खुशियों को दुगना उत्साह आपसी प्रेम व्यवहार सदभावना से मनाने के लिए इस वर्ष भी इंटर डिनॉमिनेशन क्रिसमस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। आज इसका शुभारंभ लालचर्च के पास्टर रेव्ह लॉरेंस दास के प्रार्थना के साथ हुआ। उनके साथ प्रॉपर्टी कमेटी के अध्यक्ष रत्नेश बेंजमिन, मनीष पारकर, बिट्टू कॉलेट, नीटू नाथ और सोशल कमेटी के सदस्य उपस्थित थे। आज प्रथम मैच मेथोडिस्ट चर्च दशापाल विरुद्ध बरशेबा चर्च बेलर के बीच में खेला गया। मैच के अंपायर राहुल कश्यप और विक्की भवानी थे।दोनों टीमों का मैच काफी संघर्षपूर्ण था। आज के विजेता मेथोडिस्ट चर्च दशापाल रहा। कल का मैच इसी लालचर्च मैदान पर नयामुंडा विरुद्ध मिशन बॉयज के बीच में खेला जाएगा। दूसरा मैच एक्सट्रीम बॉयज विरुद्ध नलपावंड चर्च के मध्य खेला जाएगा। यह जानकारी लालचर्च मसीह समाज के प्रवक्ता रत्नेश बेंजामिन ने दी।