रायपुर – वायएमएस यूथ फांउडेशन ने बताया कि वायएमएस का मतलब योगा, म्यूजिक, स्पोर्ट्स है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से पिछले कुछ दिनों में लगभग दो दर्जन से ज्यादा ऐसे व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा जो कि ड्रग्स के व्यापार से जुड़ें हैं। रायपुर पुलिस ने भी ठान
ली है ड्रग्स माफिया के खिलाफ अभियान और उन्हें नेस्ताबुत करना, उनका यह कार्य सराहनीय और साहसिक है पर इसमें जनता का भी सहयोग चाहिए इस अभियान में पुलिस का साथ देने और रायपुर की नसों में फैल रहे नशे को खत्म करें | यूथ फाउंडेशन के अमित जैन व महेंद्र सिंह होरा ने कहा कि लोग वॉट्सअप के जरिए पुलिस तक शिकायत भेज सकते हैं।
यदि आपके आसपास या मोहल्ले में कोई ऐसा व्यक्ति है जो नशे के कारोबार में लिप्त हो। तो उसकी जानकारी अब आप पुलिस के वॉट्सअप नंबर 9479191005 और 9479191002
पर जानकारी भेज सकते हैं। रायपुर पुलिस आपकी पहचान गुप्त रखेगी। इस छोटी सी पहल से आप अपने परिवार या आस-पास के युवाओं को नशे की गिरफ्त में जाने से बचा सकते हैं।